ETV Bharat / state

टमाटर, धनिया के बाद अब हरी मिर्च हुई तीखी, जानिए सब्जियों के दाम - आज यूपी की मंडियों में सब्जियों के दाम

मिर्च के बिना सब्जी का मजा नहीं है. मसाले के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. बारिश आने के बाद हरी मिर्च की कीमतों में उछाल आ गया है. हरी मिर्च के दाम में आई तेजी तीखा पसंद करने वालों के लिए राहत की खबर नहीं है. आइए जानते हैं कि 2 जुलाई (रविवार) को क्या रहे सब्जियों के दाम.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 7:03 AM IST

लखनऊ: रसोई में हरी मिर्च एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. लेकिन, जुलाई के पहले सप्ताह में इसके दाम साल के उच्चतम स्तर 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, स्थानीय तौर पर उपजाई गई हरी मिर्च के बाजार में आने में अभी देरी है. मानसून के चलते दामों ने तेजी पकड़ ली है, जिससे अब मिर्च के दाम में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आ गई है. वहीं, बात करे रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली अन्य सब्जियों की तो ज्यादातर सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. बारिश शुरू होते ही सब्जियों की आवक में कमी हो जाती है. इसके चलते इनके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. इधर, टमाटर, धनिया, कद्दू, लहसुन, भिंडी समेत अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है. इनके दामों में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है.

जून के आखिरी सप्ताह में मिर्च 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थी. लेकिन, अब इसकी कीमतों में लगभग 50 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है. यह अब 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. लखनऊ की दुबग्गा मंडी में पिछले 1 हफ्ते में हरी मिर्च की कीमतों में 50 फीसदी से अधिक बढ़ोत्तरी आई है. दुबग्गा मंडी के व्यापारी व आढ़ती शालिक राम यादव का कहना है कि स्थानीय बाजारों में आपूर्ति में कमी आने के कारण हरी मिर्च अधिक महंगी हो गई है. मिर्च महंगी होने का सबसे बड़ा कारण बारिश है. इसके चलते मंडियों में मिर्च की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. आने वाले दिनों में लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिलने वाली है. अभी सब्जियों के दामों में और तेजी आएंगी.

बाजारों में सब्जियों के फुटकर भाव

हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 250 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, टमाटर- 140 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, आलू- 22 रुपये किलो, कटहल- 20 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, प्याज- 20 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, भिंडी- 40 रुपये किलो, तोराई 35 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, लौकी- 25 रुपये किलो, सेम- 50 रुपये किलो, परवल- 80 रुपये किलो, करेला- 60 रुपये किलो, धनिया- 350 रुपये किलो, शिमला मिर्चा- 25 रुपये किलो, खीरा- 30 रुपये किलो और घुइयां- 40 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए पूरा सप्ताह, जानिए 02 से 08 जुलाई तक का साप्ताहिक राशिफल

लखनऊ: रसोई में हरी मिर्च एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. लेकिन, जुलाई के पहले सप्ताह में इसके दाम साल के उच्चतम स्तर 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, स्थानीय तौर पर उपजाई गई हरी मिर्च के बाजार में आने में अभी देरी है. मानसून के चलते दामों ने तेजी पकड़ ली है, जिससे अब मिर्च के दाम में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आ गई है. वहीं, बात करे रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली अन्य सब्जियों की तो ज्यादातर सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. बारिश शुरू होते ही सब्जियों की आवक में कमी हो जाती है. इसके चलते इनके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. इधर, टमाटर, धनिया, कद्दू, लहसुन, भिंडी समेत अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है. इनके दामों में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है.

जून के आखिरी सप्ताह में मिर्च 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थी. लेकिन, अब इसकी कीमतों में लगभग 50 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है. यह अब 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. लखनऊ की दुबग्गा मंडी में पिछले 1 हफ्ते में हरी मिर्च की कीमतों में 50 फीसदी से अधिक बढ़ोत्तरी आई है. दुबग्गा मंडी के व्यापारी व आढ़ती शालिक राम यादव का कहना है कि स्थानीय बाजारों में आपूर्ति में कमी आने के कारण हरी मिर्च अधिक महंगी हो गई है. मिर्च महंगी होने का सबसे बड़ा कारण बारिश है. इसके चलते मंडियों में मिर्च की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. आने वाले दिनों में लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिलने वाली है. अभी सब्जियों के दामों में और तेजी आएंगी.

बाजारों में सब्जियों के फुटकर भाव

हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 250 रुपये किलो, फूल गोभी- 30 रुपये/प्रति पीस, टमाटर- 140 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, गाजर- 20 रुपये किलो, आलू- 22 रुपये किलो, कटहल- 20 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, प्याज- 20 रुपये किलो, नींबू- 80 रुपये किलो, भिंडी- 40 रुपये किलो, तोराई 35 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, लौकी- 25 रुपये किलो, सेम- 50 रुपये किलो, परवल- 80 रुपये किलो, करेला- 60 रुपये किलो, धनिया- 350 रुपये किलो, शिमला मिर्चा- 25 रुपये किलो, खीरा- 30 रुपये किलो और घुइयां- 40 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए पूरा सप्ताह, जानिए 02 से 08 जुलाई तक का साप्ताहिक राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.