ETV Bharat / state

मौसमी सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम घटे, जानिए आज का भाव - सब्जियों के दाम कम

इन दिनों सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम गिर गए हैं. भिंडी और तोरई को छोड़कर कई मौसमी सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:48 AM IST

लखनऊ : शहर की मंडियों में मौसमी सब्जियों की बहार देखने को मिल रही है. भिंडी और तोरई के दाम छोड़कर ज्यादातर सब्जियों के दाम कम हुए हैं. इसके साथ ही सब्जियों की आवक ज्यादा होने से मौसमी सब्जियों के दामों में भी गिरावट दिख रही है, लेकिन यह गिरावट फिलहाल मंडियों तक ही सीमित है. शहर की कॉलोनियों में सब्जी बेचने वाले अभी भी उन्हीं बढ़े हुए दामों पर सब्जी बेच रहें हैं. आइये जानते हैं (24 अप्रैल) सोमवार को थोक व बाजारों में बिक रही सब्जियों के रेट में आखिर कितना अंतर है.


वर्तमान में सब्जियों में विशेष तौर पर हरी सब्जियों की आवक अधिक है, जिसके चलते सब्जियों के दाम मंडी में गिर गए हैं. वर्तमान में पालक, कद्दू, गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, सेम की फली, गाजर, परवल, लौकी, करेला आदि सब्जियों की भरमार देखी जा रही है. अचानक बढ़ने वाली इस आवक से सब्जियों के दाम नीचे आ गए हैं. सब्जियों के दाम नीचे आने का एक कारण यह भी है कि अब लोकल के किसान भी अपनी सब्जियां लेकर मंडी में सीधे तौर पर विक्रय करने आ रहे हैं, जोकि कम दामों पर ही अपनी सब्जी आढ़ती को देने के बजाय खुद ही उसका विक्रय कर देते हैं.




सब्जी विक्रेता सुफियान वारसी ने बताया कि 'मंडियों से सब्जियां खरीदकर दुकान तक लाने में आधा किलो तक सब्जियां खराब व माल ढुलाई में दब जाती हैं, जिस कारण फुटकर में सब्जियों के दाम थोड़े बढ़ जाते हैं.'


मंडी के थोक भाव : सब्जियों के दाम को लेकर दुबग्गा सब्जी मंडी अध्यक्ष परवेज हुसैन ने बताया कि 'वर्तमान में थोक के दामों में काफी गिरावट दिख रही है, जिसके चलते मटर पालक 15 रुपये किलो, तोरई 30 रुपये किलो, भिंडी 45 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू 8 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये प्रति पीस, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 70 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 5 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 8 रुपये किलो, लौकी 16 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, नींबू 120 रुपये किलो, टमाटर 15 रुपये किलो, खीरा 5 रुपये किलो, धनिया 100 रुपये किलो, कटहल 20 रुपये किलो, अदरक 70 रुपये किलो, थोक के भाव में बिक रही है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी खासी गिरावट हुई है.

वहीं वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर दामों में पालक 25 रुपये किलो, तोरई 50 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये किलो, गाजर 14 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू 10 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, सेम 40 रुपये, लौकी 25 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, नींबू 150 रुपये किलो व परवल 50 रुपये किलो, खीरा 10 रुपये किलो, धनिया 150 रुपये किलो कटहल 40 रुपये, अदरक 120 रुपये किलो फुटकर भाव में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में मिले 567 कोविड पॉजिटिव मरीज, ठीक हुए 864 मरीज

लखनऊ : शहर की मंडियों में मौसमी सब्जियों की बहार देखने को मिल रही है. भिंडी और तोरई के दाम छोड़कर ज्यादातर सब्जियों के दाम कम हुए हैं. इसके साथ ही सब्जियों की आवक ज्यादा होने से मौसमी सब्जियों के दामों में भी गिरावट दिख रही है, लेकिन यह गिरावट फिलहाल मंडियों तक ही सीमित है. शहर की कॉलोनियों में सब्जी बेचने वाले अभी भी उन्हीं बढ़े हुए दामों पर सब्जी बेच रहें हैं. आइये जानते हैं (24 अप्रैल) सोमवार को थोक व बाजारों में बिक रही सब्जियों के रेट में आखिर कितना अंतर है.


वर्तमान में सब्जियों में विशेष तौर पर हरी सब्जियों की आवक अधिक है, जिसके चलते सब्जियों के दाम मंडी में गिर गए हैं. वर्तमान में पालक, कद्दू, गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, सेम की फली, गाजर, परवल, लौकी, करेला आदि सब्जियों की भरमार देखी जा रही है. अचानक बढ़ने वाली इस आवक से सब्जियों के दाम नीचे आ गए हैं. सब्जियों के दाम नीचे आने का एक कारण यह भी है कि अब लोकल के किसान भी अपनी सब्जियां लेकर मंडी में सीधे तौर पर विक्रय करने आ रहे हैं, जोकि कम दामों पर ही अपनी सब्जी आढ़ती को देने के बजाय खुद ही उसका विक्रय कर देते हैं.




सब्जी विक्रेता सुफियान वारसी ने बताया कि 'मंडियों से सब्जियां खरीदकर दुकान तक लाने में आधा किलो तक सब्जियां खराब व माल ढुलाई में दब जाती हैं, जिस कारण फुटकर में सब्जियों के दाम थोड़े बढ़ जाते हैं.'


मंडी के थोक भाव : सब्जियों के दाम को लेकर दुबग्गा सब्जी मंडी अध्यक्ष परवेज हुसैन ने बताया कि 'वर्तमान में थोक के दामों में काफी गिरावट दिख रही है, जिसके चलते मटर पालक 15 रुपये किलो, तोरई 30 रुपये किलो, भिंडी 45 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू 8 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये प्रति पीस, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 12 रुपये किलो, लहसुन 70 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 5 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 8 रुपये किलो, लौकी 16 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, नींबू 120 रुपये किलो, टमाटर 15 रुपये किलो, खीरा 5 रुपये किलो, धनिया 100 रुपये किलो, कटहल 20 रुपये किलो, अदरक 70 रुपये किलो, थोक के भाव में बिक रही है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी खासी गिरावट हुई है.

वहीं वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर दामों में पालक 25 रुपये किलो, तोरई 50 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये किलो, गाजर 14 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू 10 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 100 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, सेम 40 रुपये, लौकी 25 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, नींबू 150 रुपये किलो व परवल 50 रुपये किलो, खीरा 10 रुपये किलो, धनिया 150 रुपये किलो कटहल 40 रुपये, अदरक 120 रुपये किलो फुटकर भाव में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में मिले 567 कोविड पॉजिटिव मरीज, ठीक हुए 864 मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.