ETV Bharat / state

MSME की सवा तीन लाख इकाइयों को 9 हजार करोड़ का लोन बांटेगी सरकार

प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ मानी जाने वाली एमएसएमई इकाइयों को मजबूत करने के लिए योगी सरकार बड़ा ऋण देने जा रही है. राज्‍य सरकार गुरुवार को भव्‍य ऋण वितरण मेला आयोजित करेगी.

नौ हजार करोड़ का लोन बांटेगी सरकार
नौ हजार करोड़ का लोन बांटेगी सरकार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:31 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ मानी जाने वाली एमएसएमई इकाइयों को मजबूत करने के लिए योगी सरकार बड़ा ऋण देने जा रही है. राज्‍य सरकार गुरुवार को भव्‍य ऋण वितरण मेला आयोजित करेगी. इस लोन मेले में एमएसएमई क्षेत्र की कुल तीन लाख 24 हजार 911 इकाइयों को 9,074 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा. सीएम योगी गुरुवार को 10 लाभार्थियों को अपने हाथों से स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र सौंप कर इसकी शुरुआत करेंगे.

आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 1,316 करोड़ का ऋण
ऋण वितरण मेले के दौरान आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 29 हजार 914 इकाइयों को 1,316 करोड़ रुपये ऋण के रूप में दिए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच हजार प्रशिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधी आधुनिक टूलकिट का वितरण ऑनलाइन करेंगे.

सीएम के निर्देश पर लोन बांटने की बनी योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार ने स्वरोजगार कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जिले में लोन मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को लोन मेले के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाए. बैंकों को शाखावार लक्ष्य तय किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्टैंडअप इंडिया स्कीम के माध्यम से प्रत्येक बैंक शाखा कम से कम एक अनुसूचित जाति व जनजाति और एक महिला उद्यमी को ऋण जरूर उपलब्ध कराएं.

50 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक जिले में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए रोजगार प्लान तैयार किया गया है. 'एक जनपद, एक उत्पाद' और 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' के तहत टूल किटों के वितरण पर खास जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही एक्सपोर्ट प्लान तैयार करवाया जा रहा है. चालू वित्त वर्ष में एमएसएमई विभाग के लिए 50 लाख लोगों को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है.

कुल 10 हजार 390 करोड़ का लोन वितरण
गुरुवार को आयोजित होने वाले लोन मेले के माध्यम से कुल 3,54,825 एमएसएमई इकाइयों को 10,390 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा. इसमें एमएसएमई क्षेत्र की 3,24,911 इकाइयों को 9074 करोड़ रुपये और आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 29,914 इकाइयों को 1,316 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, 'एक जनपद, एक उत्पाद', वित्त पोषण सहायता योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य एमएसएमई योजनाओं में यह ऋण वितरित किया जा रहा है.

टूल किट वितरित करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाले ऋण वितरण कार्यक्रम में 'एक जनपद, एक उत्पाद' कार्यक्रम के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण एवं टूल किट्स का वितरण किया जाएगा. इस ऋण वितरण मेले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5,000 प्रशिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधी उन्नत टूलकिट ऑनलाइन बांटेंगे. यह टूल किट्स हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, मेटल शिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, पॉटरी आदि से संबंधित हैं. एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 16,000 प्रशिक्षार्थियों को कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है.

एमएसएमई इकाइयों को अब तक 29 हजार करोड़ का लोन
कोरोना संकट के दौरान राज्य में रोजगार सृजन के तहत शुरू हुई ऋण वितरण योजना के तहत गत 14 मई से अब तक प्रदेश की 6.24 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को बैंकों ने 18 हजार 330 करोड़ रुपये का ऋण बांटा है. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के माध्यम से पूर्व संचालित 4.37 लाख एमएसएमई इकाइयों को कुल 10,847 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है. इस तरह से बैंकों के माध्यम से विभिन्न श्रेणी की एमएसएमई इकाइयों को 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है. प्रदेश के 36 हजार अनुसूचित जाति व जनजाति एवं महिला उद्यमियों को लोन मेले का लाभ मिला है.

लखनऊ: प्रदेश की अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ मानी जाने वाली एमएसएमई इकाइयों को मजबूत करने के लिए योगी सरकार बड़ा ऋण देने जा रही है. राज्‍य सरकार गुरुवार को भव्‍य ऋण वितरण मेला आयोजित करेगी. इस लोन मेले में एमएसएमई क्षेत्र की कुल तीन लाख 24 हजार 911 इकाइयों को 9,074 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा. सीएम योगी गुरुवार को 10 लाभार्थियों को अपने हाथों से स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र सौंप कर इसकी शुरुआत करेंगे.

आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 1,316 करोड़ का ऋण
ऋण वितरण मेले के दौरान आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 29 हजार 914 इकाइयों को 1,316 करोड़ रुपये ऋण के रूप में दिए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच हजार प्रशिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधी आधुनिक टूलकिट का वितरण ऑनलाइन करेंगे.

सीएम के निर्देश पर लोन बांटने की बनी योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार ने स्वरोजगार कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जिले में लोन मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को लोन मेले के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाए. बैंकों को शाखावार लक्ष्य तय किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्टैंडअप इंडिया स्कीम के माध्यम से प्रत्येक बैंक शाखा कम से कम एक अनुसूचित जाति व जनजाति और एक महिला उद्यमी को ऋण जरूर उपलब्ध कराएं.

50 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक जिले में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए रोजगार प्लान तैयार किया गया है. 'एक जनपद, एक उत्पाद' और 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' के तहत टूल किटों के वितरण पर खास जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही एक्सपोर्ट प्लान तैयार करवाया जा रहा है. चालू वित्त वर्ष में एमएसएमई विभाग के लिए 50 लाख लोगों को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है.

कुल 10 हजार 390 करोड़ का लोन वितरण
गुरुवार को आयोजित होने वाले लोन मेले के माध्यम से कुल 3,54,825 एमएसएमई इकाइयों को 10,390 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा. इसमें एमएसएमई क्षेत्र की 3,24,911 इकाइयों को 9074 करोड़ रुपये और आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 29,914 इकाइयों को 1,316 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, 'एक जनपद, एक उत्पाद', वित्त पोषण सहायता योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य एमएसएमई योजनाओं में यह ऋण वितरित किया जा रहा है.

टूल किट वितरित करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाले ऋण वितरण कार्यक्रम में 'एक जनपद, एक उत्पाद' कार्यक्रम के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण एवं टूल किट्स का वितरण किया जाएगा. इस ऋण वितरण मेले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5,000 प्रशिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधी उन्नत टूलकिट ऑनलाइन बांटेंगे. यह टूल किट्स हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, मेटल शिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, पॉटरी आदि से संबंधित हैं. एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 16,000 प्रशिक्षार्थियों को कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है.

एमएसएमई इकाइयों को अब तक 29 हजार करोड़ का लोन
कोरोना संकट के दौरान राज्य में रोजगार सृजन के तहत शुरू हुई ऋण वितरण योजना के तहत गत 14 मई से अब तक प्रदेश की 6.24 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को बैंकों ने 18 हजार 330 करोड़ रुपये का ऋण बांटा है. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के माध्यम से पूर्व संचालित 4.37 लाख एमएसएमई इकाइयों को कुल 10,847 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है. इस तरह से बैंकों के माध्यम से विभिन्न श्रेणी की एमएसएमई इकाइयों को 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है. प्रदेश के 36 हजार अनुसूचित जाति व जनजाति एवं महिला उद्यमियों को लोन मेले का लाभ मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.