लखनऊ: बिकरु कांड के मास्टरमांइड विकास दुबे की आर्थिक साम्राज्य की जांच शासन ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को सौंप दी है. जिसके बाद अब ईडी विकास दुबे की आर्थिक साम्राज्य की जांच करेगी. साथ ही विकास दुबे के करीबी रिश्तेदारों के संपत्तियों की भी जांच होगी.
इसके पहले कानपुर के बिकरु कांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया था. इस एसआईटी ने सभी पहलुओं की जांच के बाद अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपी थी. तीन सदस्यों वाली एसआईटी की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में विकास दुबे के आर्थिक साम्राज्य को लेकर भी रिपोर्ट प्रेषित की थी. इस जांच रिपोर्ट में विकास दुबे की कुल चल-अचल संपत्ति की मालियत 100 करोड़ से ज्यादा होने की बात कही थी. जिसके बाद अब शासन ने एसआईटी की रिपोर्ट को प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दी है.
विकास दुबे की चल-अचल संपत्तियों की जांच करेंगी ईडी
कानपुर का बिकरु कांड बीते दिनों उत्तर प्रदेश का सबसे चर्चित कांड रहा. इस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने बीते नवंबर महीने में 3200 पन्ने की विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट में एसआईटी ने विकास दुबे की सैकड़ों करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा भी दिया था. साथ ही इन संपत्तियों को जुटाने में उसकी मदद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी की थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से एसआईटी की ये जांच रिपोर्ट अब ईडी को सौंप दी गई है. साथ ही इस पूरे मामले में विकास दुबे की संपत्ति और उसके करीबियों की संपत्ति की जांच का जिम्मा भी ईडी को सौंपा गया है. जिसके बाद अब विकास दुबे के आर्थिक साम्राज्य की जांच ईडी करेगी.