ETV Bharat / state

UP Global Investors Summit-2023 : सुरक्षा की कमान संभालेंगे 5 हजार पुलिसकर्मी, 8 अस्थाई चौकियां भी बनेंगी - जी 20 शिखर सम्मेलन

लखनऊ में UP Global Investors Summit-2023 और G 20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गईं हैं.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 12:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी में अगले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन व इंस्वेस्टर समिट होना है. दाेनों कार्यक्रमों की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. शहर में 5 हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कानून व यातायात व्यवस्था संभालने के लिए लगाया जाएगा. डीसीपी स्तर के अधिकारी काे नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. इसके अलावा नजदीकी जिलों से भी फोर्स बुलाई जाएगी.

शुक्रवार को जी-20 व इंस्वेस्टर समिट में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हाई लेवल मीटिंग हुई. इसके बाद ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने बताया कि राजधानी में बनने वाली टेंट सिटी को पांच जोन में बांटा गया है. हर जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है. पूरे कार्यक्रम स्थल का नोडल अधिकारी डीसीपी को बनाया गया है.

ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों ही कार्यक्रम स्थलों पर एक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहां पर पुलिस से मदद या शिकायत के लिए आने वाली कॉल रिसीव होंगी और इन्हें दर्ज किया जाएगा. इसी कंट्रोल रूम में ही सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

पीयूष मोर्डिया के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए पार्किंग व्यवस्था सुगम तरीके से हो सके इसकी रणनीति तैयार की गई है. अलग-अलग कैटेगरी की पार्किंग बनाई जाएंगी. इसके इसके अलावा 2 अस्थाई थाने व 8 पुलिस चौकियां भी बनाई जाएंगी. पर्याप्त पुलिस बल के लिए राजधानी के आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा. इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : Invester Summit 2023 : यूपी में 38 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अहमदाबाद के उद्योगपति

लखनऊ: राजधानी में अगले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन व इंस्वेस्टर समिट होना है. दाेनों कार्यक्रमों की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. शहर में 5 हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कानून व यातायात व्यवस्था संभालने के लिए लगाया जाएगा. डीसीपी स्तर के अधिकारी काे नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. इसके अलावा नजदीकी जिलों से भी फोर्स बुलाई जाएगी.

शुक्रवार को जी-20 व इंस्वेस्टर समिट में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हाई लेवल मीटिंग हुई. इसके बाद ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने बताया कि राजधानी में बनने वाली टेंट सिटी को पांच जोन में बांटा गया है. हर जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है. पूरे कार्यक्रम स्थल का नोडल अधिकारी डीसीपी को बनाया गया है.

ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनों ही कार्यक्रम स्थलों पर एक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहां पर पुलिस से मदद या शिकायत के लिए आने वाली कॉल रिसीव होंगी और इन्हें दर्ज किया जाएगा. इसी कंट्रोल रूम में ही सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

पीयूष मोर्डिया के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए पार्किंग व्यवस्था सुगम तरीके से हो सके इसकी रणनीति तैयार की गई है. अलग-अलग कैटेगरी की पार्किंग बनाई जाएंगी. इसके इसके अलावा 2 अस्थाई थाने व 8 पुलिस चौकियां भी बनाई जाएंगी. पर्याप्त पुलिस बल के लिए राजधानी के आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा. इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : Invester Summit 2023 : यूपी में 38 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अहमदाबाद के उद्योगपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.