ETV Bharat / state

UP Crime News: एक लाख रुपये के लिए दोस्तों ने मिलकर मार डाला, फिर कुएं में फेंकी लाश

UP Crime News: लखनऊ में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ. यहां एक शख्स की उसके दोस्तों ने महज 1 लाख रुपये के लिए हत्या कर दी और उसकी लाश कुएं में फेंक दी. आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया.

Etv Bharat
Friends kill man in lucknow UP Crime News लखनऊ में हत्या Murder in Lucknow
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:47 PM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज में 4 फरवरी से लापता युवक का शव बुधवार को बरामद हुआ. परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुमशुदगी मामले की जांच कर रही पुलिस ने चार आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया. पैसों के लालच में आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसका शव गांव के कुएं में फेंक दिया था.

वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव में हुई. संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए रामअचल और उसकी गाड़ी को मोहनलालगंज पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने रामअचल के मोबाइल रिकॉर्ड भी निकलवाए. सीडीआर रिपोर्ट में संदेह होने पर चार आरोपियों से पूछताछ शुरू हुई. आरोपियों से भी सख्ती से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक लाख रुपए के लिए राम अचल की कार को गोसाईगंज में एक ज्वेलरी शॉप पर गिरवी रखा है.

लखनऊ में हत्या (Murder in Lucknow ) के मामले में आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार सुबह हुलास खेड़ा गांव के ही कुएं से रामअचल के शव को बरामद किया. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले रामअचल को शराब पिलाई थी, फिर लोहे की रॉड से हत्या की थी. आरोपियों ने बीते 1 फरवरी की रात को ही कार मालिक राम अचल की हत्या के बाद उसके शव को गांव के बाहर पुलिस सहायता केंद्र से चंद कदमों की दूरी पर एक कुएं में फेंक दिया था.

मृतक के दोस्तों ने एक लाख के लालच में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. 1 फरवरी को कार बुकिंग पर ले जाने की बात कह कर मृतक रामअचल अपने घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. रामअचल का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. अगली सुबह परिजनों ने रामअचल को खोजना शुरू किया, लेकिन रामअचल का कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने 4 फरवरी को मोहनलालगंज कोतवाली में राम अचल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. (UP Crime News)

ये भी पढ़ें- किसी भी स्मार्टफोन और लैपटॉप के पिन अनलॉक करती है 300 रुपये की ये डिवाइस

लखनऊ: मोहनलालगंज में 4 फरवरी से लापता युवक का शव बुधवार को बरामद हुआ. परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुमशुदगी मामले की जांच कर रही पुलिस ने चार आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया. पैसों के लालच में आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसका शव गांव के कुएं में फेंक दिया था.

वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव में हुई. संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए रामअचल और उसकी गाड़ी को मोहनलालगंज पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने रामअचल के मोबाइल रिकॉर्ड भी निकलवाए. सीडीआर रिपोर्ट में संदेह होने पर चार आरोपियों से पूछताछ शुरू हुई. आरोपियों से भी सख्ती से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक लाख रुपए के लिए राम अचल की कार को गोसाईगंज में एक ज्वेलरी शॉप पर गिरवी रखा है.

लखनऊ में हत्या (Murder in Lucknow ) के मामले में आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार सुबह हुलास खेड़ा गांव के ही कुएं से रामअचल के शव को बरामद किया. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले रामअचल को शराब पिलाई थी, फिर लोहे की रॉड से हत्या की थी. आरोपियों ने बीते 1 फरवरी की रात को ही कार मालिक राम अचल की हत्या के बाद उसके शव को गांव के बाहर पुलिस सहायता केंद्र से चंद कदमों की दूरी पर एक कुएं में फेंक दिया था.

मृतक के दोस्तों ने एक लाख के लालच में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. 1 फरवरी को कार बुकिंग पर ले जाने की बात कह कर मृतक रामअचल अपने घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. रामअचल का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. अगली सुबह परिजनों ने रामअचल को खोजना शुरू किया, लेकिन रामअचल का कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने 4 फरवरी को मोहनलालगंज कोतवाली में राम अचल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. (UP Crime News)

ये भी पढ़ें- किसी भी स्मार्टफोन और लैपटॉप के पिन अनलॉक करती है 300 रुपये की ये डिवाइस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.