ETV Bharat / state

प्रदेश में मिले 36 नए कोरोना संक्रमित, कुल एक्टिव केस 664 - यूपी में कोरोना के नए मामले

प्रदेश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले आए हैं. प्रदेश में बीते दिन 24 घंटे में 76 लोग संक्रमित हुए थे. अब तक कुल 16,85,049 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98.6 चल रहा है. प्रदेश में कोरोना के कुल 664 एक्टिव मामले हैं.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 8:55 PM IST

लखनऊः अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 6,16,417 वैक्सीन की डोज दी गई है. बीते शनिवार तक पहली डोज 4,06,31,196 और दूसरी डोज 77,92,225 लगाई गई हैं. अब तक कुल 4,84,23,421 डोज लगाई गई हैं. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 664 है. इसमें 500 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं अब 13 जनपद कोरोना मुक्त हैं. यह जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी है.

0.01 फीसद पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी घटकर 2.63 हो गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसदी रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई.

98.6 फीसद पर रिकवरी रेट

प्रदेश में 30 अप्रैल को सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 729 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी रह गई है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सर्वे, कई अभिभावकों को कोरोना की तीसरी लहर का डर

बाहरी राज्य से आने वाले लोगों के लिए rt-pcr रिपोर्ट जरूरी

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पहले ही कहा है कि जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन क्वारंटीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि है. कोरोना जांच रिपोर्ट और वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य है.

इन जिलों में एक भी केस नहीं

प्रदेश में शनिवार को 58 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं, बाकी जिलों में ज्यादा मरीज नहीं रहे. डबल डिजिट में किसी भी जिले में मरीज नहीं मिले. प्रयागराज और कानपुर में मरीज बढ़ने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई, अब इन्हीं दोनों जिलों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 2 नए मरीज

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 557 मरीज है. रविवार को बीते 24 घंटों में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की शल्य चिकित्सा (surgery) नहीं हुई है. किसी ब्लैक फंगस मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. हालांकि बीते 24 घंटों में 3 मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

लखनऊः अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 6,16,417 वैक्सीन की डोज दी गई है. बीते शनिवार तक पहली डोज 4,06,31,196 और दूसरी डोज 77,92,225 लगाई गई हैं. अब तक कुल 4,84,23,421 डोज लगाई गई हैं. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 664 है. इसमें 500 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं अब 13 जनपद कोरोना मुक्त हैं. यह जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी है.

0.01 फीसद पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी घटकर 2.63 हो गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसदी रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई.

98.6 फीसद पर रिकवरी रेट

प्रदेश में 30 अप्रैल को सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 729 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी रह गई है.

इसे भी पढ़ें- स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सर्वे, कई अभिभावकों को कोरोना की तीसरी लहर का डर

बाहरी राज्य से आने वाले लोगों के लिए rt-pcr रिपोर्ट जरूरी

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पहले ही कहा है कि जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन क्वारंटीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि है. कोरोना जांच रिपोर्ट और वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र अनिवार्य है.

इन जिलों में एक भी केस नहीं

प्रदेश में शनिवार को 58 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं, बाकी जिलों में ज्यादा मरीज नहीं रहे. डबल डिजिट में किसी भी जिले में मरीज नहीं मिले. प्रयागराज और कानपुर में मरीज बढ़ने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई, अब इन्हीं दोनों जिलों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 2 नए मरीज

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 557 मरीज है. रविवार को बीते 24 घंटों में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की शल्य चिकित्सा (surgery) नहीं हुई है. किसी ब्लैक फंगस मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. हालांकि बीते 24 घंटों में 3 मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.