लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती (Bahujan Samaj Party President Mayawati) ने गुरुवार को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर जनता को सतर्क किया. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर हमला किया. बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि जनता को इन दोनों पार्टियों के बहकावे में बिल्कुल भी आना नहीं चाहिए. जनहित के मुद्दों पर अपना वोट करना चाहिए. जनता भी जानती है कि उसका हित किस पार्टी में है. बसपा मुखिया ने प्रदेश की जनता से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों में के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की है.
-
1. यूपी में मेयर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, हाऊस टैक्स में मनमानी वृद्धि व उनपर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बीएसपी जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. यूपी में मेयर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, हाऊस टैक्स में मनमानी वृद्धि व उनपर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बीएसपी जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 20231. यूपी में मेयर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, हाऊस टैक्स में मनमानी वृद्धि व उनपर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बीएसपी जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2023
यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Polls) को लेकर बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी में मेयर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, हाउस टैक्स में मनमानी वृद्धि व उन पर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बीएसपी जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी.
-
3. स्वाभाविक है कि यूपी के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे एवं कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, बीएसपी की यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3. स्वाभाविक है कि यूपी के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे एवं कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, बीएसपी की यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 20233. स्वाभाविक है कि यूपी के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे एवं कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, बीएसपी की यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) April 27, 2023
वैसे भाजपा हो या सपा सत्ताधारी पार्टियां सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के अलावा साम, दाम, दण्ड, भेद जैसे अनेकों हथकण्डे चुनावों में अपनाती हैं, लेकिन प्रबुद्ध और मेहनतकश शहरी जनता को अपने असली हित, सुख-सुविधा, सफाई और भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए वोट का प्रभावी इस्तेमाल जरूरी है. स्वाभाविक है कि यूपी के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे और कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा. बीएसपी की यह अपील है.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी इस बार सभी 17 सीटों पर अपने मेयर प्रत्याशी तो लड़ा ही रही है. बड़ी संख्या में पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर भी गंभीर है. ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. भले ही उत्तर प्रदेश में वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी की स्थिति बेहतर न हो, लेकिन अभी भी कोर वोटर बसपा सुप्रीमो को वोट करता है. इससे कई पार्टियों का गणित बिगड़ जाता है. तमाम जीते हुए प्रत्याशी भी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के वोट काटने के चलते चुनाव हार जाते हैं. बहुजन समाज पार्टी के लिए निकाय चुनाव लोकसभा से पहले लिटमस टेस्ट की तरह हैं. उन्हें भरोसा है कि इस चुनाव में बसपा के उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे.