ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, आज ही भर लें एग्जाम फॉर्म - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

10वीं और 12वीं के एग्जाम फॉर्म भरने की आज आखिरी डेट है. इससे पहले परिषद चार बार यह तारीख बढ़ा चुका है. पहले आखिरी तारीख थी 20 नवंबर, जिसे अब बढ़ा कर 15 दिसंबर किया गया है.

बड़ी खबर
बड़ी खबर
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 5:32 PM IST

लखनऊ: सत्र 2021-22 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बुधवार को परीक्षा फार्म भरने का आखिरी मौका है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही नवीं और ग्यारहवीं के अग्रिम पंजीकरण की भी आज आखिरी तारीख है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए चौथी बार तारीख बढ़ाई है.

यह संभावित कार्यक्रम
बीते दिनों उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षा की संभावित तिथि बताई थी. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया था कि यह परीक्षाएं 24 अप्रैल के आस-पास शुरू हो सकती हैं. करीब 16 से 18 दिनों में 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं करा ली जाएंगी. इन परीक्षाओं में लगभग 56 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चलते परीक्षाएं इस बार देर से हो रही हैं.

आज ही भर लें एग्जाम फॉर्म
आज ही भर लें एग्जाम फॉर्म
असंतुष्ट छात्रों को भी मिलेगा मौका
पिछले वर्ष की नतीजों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को भी इस बार की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. करीब 28,000 ऐसे छात्र-छात्राओं की ओर से आवेदन किए गए हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा पहले ही इसे लेकर साफ कर चुके हैं कि इन छात्रों को वर्ष 2019 का ही परीक्षा परिणाम दिया जाएगा. इससे इन छात्र-छात्राओं का 1 साल खराब नहीं होगा.


बता दें, 10वीं और 12वीं के एग्जाम फॉर्म भरने की आज आखिरी डेट है. इससे पहले परिषद चार बार यह तारीख बढ़ा चुका है. पहले आखिरी तारीख थी 20 नवंबर, जिसे अब बढ़ा कर 15 दिसंबर किया गया है. शिक्षा बोर्ड ने यह जानकारी भी दी है कि साल 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम सेंटर्स कंप्यूटराइज्ड प्रोसेस के जरिए ऑनलाइन ही निर्धारित किए जाएंगे.

यूपी बोर्ड की 9वीं से 12वीं कक्षा तक के अर्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक भी अब बोर्ड को भेजे जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से लेकर यूपी बोर्ड तक ने अपने परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई और आईसीएसई ने भी 10वीं और 12वीं की कक्षा में सेमेस्टर पेटर्न जैसी व्यवस्था लागू कर दी है. यूपी बोर्ड ने भी व्यवस्था में बदलाव किया है.अब अर्धवार्षिक परीक्षा दूसरे केंद्रों पर ना करा कर अपने ही विद्यालयों के स्तर पर कराई जा रही है, लेकिन इसके अंक बोर्ड ने मांगे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सभी परीक्षा परिणामों में इसके आधार पर ही बच्चों का मूल्यांकन होगा.


इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है UP बोर्ड के परीक्षा की तिथिः डिप्टी सीएम

लखनऊ: सत्र 2021-22 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बुधवार को परीक्षा फार्म भरने का आखिरी मौका है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही नवीं और ग्यारहवीं के अग्रिम पंजीकरण की भी आज आखिरी तारीख है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए चौथी बार तारीख बढ़ाई है.

यह संभावित कार्यक्रम
बीते दिनों उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षा की संभावित तिथि बताई थी. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया था कि यह परीक्षाएं 24 अप्रैल के आस-पास शुरू हो सकती हैं. करीब 16 से 18 दिनों में 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं करा ली जाएंगी. इन परीक्षाओं में लगभग 56 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चलते परीक्षाएं इस बार देर से हो रही हैं.

आज ही भर लें एग्जाम फॉर्म
आज ही भर लें एग्जाम फॉर्म
असंतुष्ट छात्रों को भी मिलेगा मौका
पिछले वर्ष की नतीजों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को भी इस बार की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. करीब 28,000 ऐसे छात्र-छात्राओं की ओर से आवेदन किए गए हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा पहले ही इसे लेकर साफ कर चुके हैं कि इन छात्रों को वर्ष 2019 का ही परीक्षा परिणाम दिया जाएगा. इससे इन छात्र-छात्राओं का 1 साल खराब नहीं होगा.


बता दें, 10वीं और 12वीं के एग्जाम फॉर्म भरने की आज आखिरी डेट है. इससे पहले परिषद चार बार यह तारीख बढ़ा चुका है. पहले आखिरी तारीख थी 20 नवंबर, जिसे अब बढ़ा कर 15 दिसंबर किया गया है. शिक्षा बोर्ड ने यह जानकारी भी दी है कि साल 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम सेंटर्स कंप्यूटराइज्ड प्रोसेस के जरिए ऑनलाइन ही निर्धारित किए जाएंगे.

यूपी बोर्ड की 9वीं से 12वीं कक्षा तक के अर्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक भी अब बोर्ड को भेजे जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से लेकर यूपी बोर्ड तक ने अपने परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई और आईसीएसई ने भी 10वीं और 12वीं की कक्षा में सेमेस्टर पेटर्न जैसी व्यवस्था लागू कर दी है. यूपी बोर्ड ने भी व्यवस्था में बदलाव किया है.अब अर्धवार्षिक परीक्षा दूसरे केंद्रों पर ना करा कर अपने ही विद्यालयों के स्तर पर कराई जा रही है, लेकिन इसके अंक बोर्ड ने मांगे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले सभी परीक्षा परिणामों में इसके आधार पर ही बच्चों का मूल्यांकन होगा.


इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की वजह से बदल सकती है UP बोर्ड के परीक्षा की तिथिः डिप्टी सीएम

Last Updated : Dec 15, 2021, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.