लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज Bed प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा दिखने को मिला. प्रदेश के 75 जिलो में करीब 6 लाख 67 हजार स्टूडेंट परीक्षा देने वाले हैं. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट में 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच परीक्षा कराई जानी है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई
उत्तर प्रदेश में पिछली कई परीक्षा में पेपर लीक होने की घटनाएं सामने आती रही हैं, इसे देखते हुए Bed प्रवेश परीक्षा में काफी सावधानी बरती जा रही हैं. जिला प्रशासन और STF की विशेष टीमें नकल माफियाओं पर नजर रखें हुए हैं. परीक्षा केंद्रों पर भी काफी सावधानी बरती गई है. लखनऊ के जिला समन्वय प्रोफेसर आर बी सिंह मून ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. छात्रों को एडमिट कार्ड की दो कॉपी लाने होगी. हर केंद्र पर स्टूडेंट की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी. परीक्षा केंद्र में स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, एक सेंटर रिप्रजेंटेटिव, एक सेंटर सुपरिंटेंडेंट और दो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं.
प्रोफेसर आर बी सिंह मून ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हाउस सेंटर पर एक SI, दो महिला और दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. लखनऊ में परीक्षा के लिए 61 केंद्र बनाए गए हैं. यहां करीब 30 हजार स्टूडेंट का परीक्षा में शामिल होना प्रस्तावित है.
इसे भी पढे़ं- BEd Entrance Exam 2022: राजधानी में बनाए गए 61 केंद्र, बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी दर्ज