ETV Bharat / state

50 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना यूपी - लखनऊ कोरोना खबर

यूपी में पिछले 24 घंटे में 5463 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. 52 हजार 309 एक्टिव केस हैं. वहीं अपर मुख्य सचिव गृह ने जानकारी दी कि 50 लाख 80 हजार 280 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है.

50 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट का करने वाला पहला राज्य बना यूपी
50 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट का करने वाला पहला राज्य बना यूपी
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:33 PM IST

लखनऊ: पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5463 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. 52 हजार 309 एक्टिव केस हैं. अब तक एक लाख 52 हजार 893 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. ठीक होने वालों का प्रतिशत 73.19 है. अबतक प्रदेश में 3217 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है. प्रदेश में कोरोना से 1.54 प्रतिशत मृत्यु दर है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज सबसे बड़ी बात यह है कि एक लाख 35 हजार 378 सैम्पल की जांच की है. इसके साथ 50 लाख 80 हजार 280 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है. मुख्यमंत्री ने जांच को और भी तीव्र गति से करने के निर्देश दिए हैं. डेढ़ लाख जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा है कि इसे हासिल करने के साथ ही दो लाख जांच हर दिन करना होगा. बड़ा राज्य होने के नाते जांच भी अधिक करनी होगी. छोटे जिलों में एक हजार और बड़े जिलों में डेढ़ हजार प्रतिदिन जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

होम आइसोलेशन में 26 हजार 504 लोग हैं. होम आइसोलेशन में अब तक 87 हजार 120 लोग जा चुके हैं. उनमें से 60 हजार 616 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. निजी अस्पतालों में अभी 2348 लोग भर्ती हैं. सेमी पेड व्यवस्था में 245 लोग इलाज करा रहे हैं.

कोरोना को देखते हुए 30 सितंबर तक प्रदेश में किसी भी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ साथ कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. प्रदेश में कंटेनमेंट जोन बढ़े हैं. कंटेनमेंट जोन में स्वच्छता, सप्लाई और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. इन सेवाओं से जुड़े लोगों को ही कंटेनमेंट जोन में जाने की इजाजत है. वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

लखनऊ: पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5463 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. 52 हजार 309 एक्टिव केस हैं. अब तक एक लाख 52 हजार 893 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. ठीक होने वालों का प्रतिशत 73.19 है. अबतक प्रदेश में 3217 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है. प्रदेश में कोरोना से 1.54 प्रतिशत मृत्यु दर है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज सबसे बड़ी बात यह है कि एक लाख 35 हजार 378 सैम्पल की जांच की है. इसके साथ 50 लाख 80 हजार 280 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है. मुख्यमंत्री ने जांच को और भी तीव्र गति से करने के निर्देश दिए हैं. डेढ़ लाख जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा है कि इसे हासिल करने के साथ ही दो लाख जांच हर दिन करना होगा. बड़ा राज्य होने के नाते जांच भी अधिक करनी होगी. छोटे जिलों में एक हजार और बड़े जिलों में डेढ़ हजार प्रतिदिन जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

होम आइसोलेशन में 26 हजार 504 लोग हैं. होम आइसोलेशन में अब तक 87 हजार 120 लोग जा चुके हैं. उनमें से 60 हजार 616 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. निजी अस्पतालों में अभी 2348 लोग भर्ती हैं. सेमी पेड व्यवस्था में 245 लोग इलाज करा रहे हैं.

कोरोना को देखते हुए 30 सितंबर तक प्रदेश में किसी भी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ साथ कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. प्रदेश में कंटेनमेंट जोन बढ़े हैं. कंटेनमेंट जोन में स्वच्छता, सप्लाई और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. इन सेवाओं से जुड़े लोगों को ही कंटेनमेंट जोन में जाने की इजाजत है. वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.