लखनऊ: यूपी एसटीएफ और एनसीबी लखनऊ के संयुक्त ऑपरेशन में बहराइच और नेपाल में प्रतिबंधित मादक पदार्थ (हेरोइन) व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान शरीफ व अकील अहमद बहराइच निवासी के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से 470 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.
एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच व नेपाल के सीमावर्ती जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. इन सूचनाओं को इकट्ठा करते हुए लगातार निरंतर निगाह एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लखनऊ की संयुक्त ऑपरेशन के तहत निगाह बनाई हुई थी. इसी ऑपरेशन के तहत बहराइच और नेपाल के बॉर्डर के पास से दो आरोपियों को हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया है.
एटीएस के अनुसार आरोपी शरीफ किसी अन्य व्यक्ति को स्मैक की डिलीवरी देने के लिए आया हुआ था. जिसकी सूचना प्राप्त हुई तभी एनसीबी की टीम को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए शरीफ को गिरफ्तार किया गया. शरीफ की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 470 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई. आरोपी शरीफ की निशानदेही पर इस स्मैक की डील कराने वाले आरोपी अकील अहमद उर्फ महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा 'पेंटर', अकेली महिला को बनाया था निशाना
एटीएस ने बताया कि स्मैक तस्करी के मामले में एनसीबी लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की पूछताछ में अन्य संदिग्ध लोगों के संलिप्त होने की बात सामने आई है. आरोपी मादक पदार्थ कहां से और किस से प्राप्त करते हैं, इस संबंध में अभी जानकारी हासिल की जा रही है. गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद संपूर्ण कार्यवाही ड्रग नोडल एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसीबी) लखनऊ द्वारा संपादित कर आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.