ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को, राष्ट्रपति करेंगे संबोधित - राष्ट्रपति करेंगे संबोधित

यूपी विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को को आयोजित करने का फैसला किया गया है.सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.

यूपी विधानसभा
यूपी विधानसभा
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इस विशेष सत्र को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी संबोधित करेंगे. योगी सरकार के आखरी कुछ महीनों में एक बार फिर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी की गई है.सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ सरकार इस एक दिवसीय विशेष सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून को भी पारित करा सकती है. इसके अलावा कई अन्य कानून जिन्हें योगी कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दी गई थी, उन्हें भी विधानसभा से पारित कराया जा सकता है.

आजादी का 75वां वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार और राज्य द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित यह विशेष सत्र इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि यह केवल एक दिवसीय सत्र होगा और इसे राष्ट्रपति संबोधित करेंगे. इसके लिए बकायदा योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए सत्र का प्रस्ताव भी पास करा लिया है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के सत्र को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछले साल तीन दिवसीय विशेष सत्र में ही संबोधित करना चाहते थे, लेकिन यह अन्य व्यस्तताओं के चलते कार्यक्रम नहीं हो पाया था. अब इस बार राष्ट्रपति कोविंद इस विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इस विशेष सत्र के लिए राज्यपाल ने भी अपनी सहमति दे दी है.

इसे भी पढ़ें- भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- यूपी में प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है. सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इस विशेष सत्र को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी संबोधित करेंगे. योगी सरकार के आखरी कुछ महीनों में एक बार फिर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी की गई है.सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ सरकार इस एक दिवसीय विशेष सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून को भी पारित करा सकती है. इसके अलावा कई अन्य कानून जिन्हें योगी कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दी गई थी, उन्हें भी विधानसभा से पारित कराया जा सकता है.

आजादी का 75वां वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार और राज्य द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित यह विशेष सत्र इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि यह केवल एक दिवसीय सत्र होगा और इसे राष्ट्रपति संबोधित करेंगे. इसके लिए बकायदा योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए सत्र का प्रस्ताव भी पास करा लिया है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के सत्र को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछले साल तीन दिवसीय विशेष सत्र में ही संबोधित करना चाहते थे, लेकिन यह अन्य व्यस्तताओं के चलते कार्यक्रम नहीं हो पाया था. अब इस बार राष्ट्रपति कोविंद इस विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इस विशेष सत्र के लिए राज्यपाल ने भी अपनी सहमति दे दी है.

इसे भी पढ़ें- भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- यूपी में प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.