लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal S) ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज को प्रयागराज सोरांव सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी अब तक 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
यूपी इलेक्शन के लिए अपना दल (एस) अब तक प्रयागराज, कौशाम्बी, रायबरेली, फतेहपुर, झांसी, कानपुर, बहराइच व फर्रुखाबाद में प्रत्याशी उतारे हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) व संजय निषाद की निषाद पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है.