लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (bjp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) के मद्देनजर बूथ विजय अभियान (booth vijay abhiyan) का आगाज करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में राम का नाम लेना दूभर था, मगर अब राम मंदिर का निर्माण (construction of ram mandir) हो रहा है. सारे राज्य में धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है. जय श्री राम और वंदे मातरम की गूंज हर ओर है. विपक्ष की सरकारों के वक्त उत्तर प्रदेश में करीब 60 साल तक यहां जनता त्रस्त और अपराधी मस्त रहे, मगर पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रही योगी सरकार प्रदेश को बीमारु के तमगे से उबार रही है. हमारे बूथों के लाखों कार्यकर्ता भाजपा की जीत का आधार बनेंगे.
पिछली सरकारों ने मिलीभगत कर के अपना भला किया
बूथ विजय अभियान के आगाज में जेपी नड्डा दिल्ली से वर्चुअल जुड़े थे. प्रदेश में भाजपा के 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ता और नेता उनको सुनने के लिए जुड़े थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज से और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे. इसके अलावा जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे. नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने मिलीभगत कर के अपने परिवार का भला किया था. ये सरकारें अपराध और भ्रष्टाचार का मिश्रण थीं. उस समय जनता त्रस्त थी, अपराधी और भ्रष्टाचारी मस्त थे. वह सब गरीबों को वोट बैंक समझते थे. तब जातिवाद चरम पर था और तुष्टिकरण होता था. जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में ये सभी विपक्षी कमरे में बंद थे. इतिहास याद रखेगा कि विपत्ति के समय इन लोगों ने अपना मुंह मोड़ लिया था.
अब हर ओर हो रहा जय श्री राम
जेपी नड्डा ने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं. यूपी विकास की 44 योजनाओं में नम्बर एक पर है. इसका आधा भी विकास 60 साल में नहीं हुआ. आज अपराधियों में खौफ है. अपराधियों की 1574 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है. यूपी में 28 से 50 फीसदी क्राइम कम हुआ है, आज यहां महिलाएं सुरक्षित हैं. अपराधियों के 118 एनकाउंटर और साढ़े तीन हजार अपराधी घायल हुए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि जहां कभी भगवान राम का नाम लेना दूभर हो गया था, वहां अयोध्या में आज जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या में दीपोत्सव, वाराणसी में देव दीपावली, काशी विश्वनाथ मन्दिर का जीर्णोंद्धार हो रहा है.
देश में जल्द होगा 100 फीसदी वैक्सीनेशन
जेपी नड्डा ने कहा कि आज कई वैक्सीन देश में बन गई हैं. एक समय ऐसा था जब पूरी दुनिया में वैक्सीन बनने के बाद भारत में आ पाती थी, मगर अब ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में हमारे पास दो वैक्सीन थीं. अब फाइजर, स्पूतनिक और एक अन्य वैक्सीन है. जल्द ही हम 135 करोड़ वैक्सीन बना लेंगे और 100 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगेगी. नड्डा ने कहा मेरा मानना है कि विचारधारा ही शक्ति है. हमारे संगठन में कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं. हमने सेवा ही संगठन अभियान को दो चरणों में चलाया था. हमने संजीदगी के साथ लोगों की सेवा की है. कार्यकर्ता ऐसे ही लगे रहे तो निश्चित तौर पर हम फिर से इतिहास रचेंगे.
लंदन से अयोध्या तक गूंजे जय श्रीराम
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बूथ विजय अभियान के आगाज के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को कहा कि सभी शक्ति केंद्रों पर आज भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं. गरीबी का अहसास करने वाले नेता केवल भाजपा में हैं. हमने आम लोगों को आयुष्यमान कार्ड, मकान, शौचालय दिया है. उन्होंने कहा कि जब कोई भाजपा का कार्यकर्ता बनता है तो वह जय श्रीराम बोलना सीखता है, भारत माता की जय कहना सीखता है, मंदिर निर्माण की बात करता है, जबकि विपक्ष अराजकता फैलाता है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिल कर लक्ष्य बनाएं कि लन्दन की धरती से अयोध्या की धरती तक जय श्री राम का नारा लगे.
इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि हम प्रत्येक बूथ पर 1.58 लाख प्रभारी बना चुके हैं. हमारे 30 लाख कार्यकर्ता हो गए हैं, बूथ समितियों का सत्यापन हो गया है. अब नया अभियान पन्ना प्रमुख बनाने का है. उन्होंने कहा 100 फीसदी बूथ समिति और पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे. सभी बूथों पर नए 100 सदस्य बनाएंगे. उन्होंने कहा हमने पिछली बार 64 फीसदी बूथ जीते थे. इस बार संख्या को और बढ़ाना होगा.
विपक्षी पार्टियां चाहे जितना झूठ फैला लें, जनता बहकावे में नहीं आएगी
बूथ विजय अभियान से जुड़े डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 7 साल की केंद्र सरकार और साढ़े 4 साल की प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. सरकार की इन्ही योजनाओं को बताते हुए जनता के बीच कार्यकर्ता जाएंगे. सपा-बसपा और कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी को लेकर चाहे जितना भी झूठ फैला लें, जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. इसी वजह से 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को 2017 के चुनाव से भी अधिक सीटें हासिल होंगी. डिप्टी सीएम ने सपा-बसपा-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि ये सब एक होकर भी चुनाव लड़ लें तो भी सौ में से 60 प्रतिशत वोट जनता भारतीय जनता पार्टी के ही पक्ष में देंगे. उन्होंने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में सांप-नेवले के जैसी दुश्मनी वाली पार्टियां सपा-बसपा एक हो गयी थीं. दोनों के एक होने के बावजूद जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी की भारी बहुमत से सरकार बनवाई. इसी तरह से एक बार फिर 2022 के चुनाव में भी होने वाला है.