ETV Bharat / state

यूपी शिक्षक भर्ती: 69000 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी, यहां देखिए सूची

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:03 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:34 AM IST

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 2700 पृष्ठ वाली चयन सूची को बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Dr. satish chandra dwivedi
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने शिक्षक भर्ती चयन सूची जारी होने पर कहा कि यह प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है. योगी सरकार ने शिक्षा जगत के साथ ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के बीच नवजीवन संचार किया है. अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/Result.pdf पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया एक साल से लंबित थी. भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार की ओर से जारी कटऑफ अंको को लेकर शिक्षामित्रों की ओर से आपत्ति किए जाने के बाद पूरा मामला हाईकोर्ट में अटका रहा.

6 मई 2020 को हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के कट ऑफ नियम को मान्यता देते हुए भर्ती परीक्षा में 60 और 65% अंक प्राप्त करने वालों को भर्ती करने का निर्देश दिया था. इसके बाद सरकार ने लिखित परीक्षा का परिणाम मई माह में ही जारी कर दिया, जिसमें कुल 146008 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 69000 शिक्षक पदों के लिए जिला बार आवेदन मांगे गए थे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 मई तक थी. प्राप्त आवेदनों और जिला वार रिक्त पदों के आधार पर चयन सूची जारी की गई है. 2700 पृष्ठ वाली चयन सूची को बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने शिक्षक भर्ती चयन सूची जारी होने पर कहा कि यह प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है. योगी सरकार ने शिक्षा जगत के साथ ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के बीच नवजीवन संचार किया है. अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/Result.pdf पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया एक साल से लंबित थी. भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार की ओर से जारी कटऑफ अंको को लेकर शिक्षामित्रों की ओर से आपत्ति किए जाने के बाद पूरा मामला हाईकोर्ट में अटका रहा.

6 मई 2020 को हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के कट ऑफ नियम को मान्यता देते हुए भर्ती परीक्षा में 60 और 65% अंक प्राप्त करने वालों को भर्ती करने का निर्देश दिया था. इसके बाद सरकार ने लिखित परीक्षा का परिणाम मई माह में ही जारी कर दिया, जिसमें कुल 146008 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 69000 शिक्षक पदों के लिए जिला बार आवेदन मांगे गए थे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 मई तक थी. प्राप्त आवेदनों और जिला वार रिक्त पदों के आधार पर चयन सूची जारी की गई है. 2700 पृष्ठ वाली चयन सूची को बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.