लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र में लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकराया और सीधा घर में जा घुसा. गनीमत यहर रही कि उस वक्त कोई भी घर के बाहर मौजूद नहीं था. हादसे में घर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
ड्राइवर को आई नींद, बेकाबू होकर घर में घुसा ट्रक - truck entered into house
लखनऊ में नेशनल हाईवे 30 पर चीनी से लदा हुआ ट्रक घर में जा घुसा. हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ.
![ड्राइवर को आई नींद, बेकाबू होकर घर में घुसा ट्रक बेकाबू होकर घर में घुसा ट्रक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10106476-992-10106476-1609682691970.jpg?imwidth=3840)
बेकाबू होकर घर में घुसा ट्रक
लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र में लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकराया और सीधा घर में जा घुसा. गनीमत यहर रही कि उस वक्त कोई भी घर के बाहर मौजूद नहीं था. हादसे में घर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
चीनी से लदा हुआ ट्रक घर में जा घुसा
चीनी से लदा हुआ ट्रक घर में जा घुसा