लखनऊ : रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. यह गाड़ियां नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी के बीच चार-चार फेरे लगाएंगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी दी है.
ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को चलेगी : ट्रेन संख्या 04085 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 22 और 29 दिसंबर को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन 11:25 बजे माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04086 माता वैष्णो देवी कटड़ा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24 और 31 दिसंबर को माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन ,अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों (उधमपुर) पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
23 और 30 दिसंबर को चलेगी : ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 23 और 30 दिसंबर को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:25 बजे माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04072 माता वैष्णो देवी कटड़ा–नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 25 दिसंबर और एक जनवरी को माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों (उधमपुर) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
कोलकाता-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन : 03117 कोलकाता-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 19 दिसंबर को कोलकाता से रात 10.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03118 आनंद विहार टर्मिनल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 08.20 बजे चलकर अगले दिन 10:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.