लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में माल कस्बा अन्तर्गत गांव में सोमवार शाम एक मकान में चाय बनाते समय गैस सिलिंडर फट गया. सिलिंडर फटने से मकान भी भरभराकर जमींदोज हो गया. मलबे में दबकर व आग में झुलसकर दो भाई घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है. ट्राॅमा में दोनों का इलाज जारी है. उनके माता-पिता को मामूली चोटें आई हैं. परिजनों ने बताया कि चाय बनाते समय सिलिंडर फटा था, हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने धमाके की आवाज नहीं सुनी. मकान ढहने की आवाज सुनाई दी थी, हालांकि अधिकतर लोगों का कहना था कि धमाका बहुत तेज हुआ था, जिससे दहशत फैल गई.
पुलिस के मुताबिक, 'सोमवार शाम तेज धमाके के साथ गैस सिलिंडर फट गया. हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया. माल कस्बे के गांव में शिव कुमार सिंह परिवार समेत जय मां चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज के पास स्थित बाग में मकान में रहते हैं. हादसे में शिव कुमार के बेटे इंद्रेश सिंह व राकेश कुमार सिंह जख्मी हो गए. शिवकुमार व उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को ट्रामा में भर्ती कराया है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम से घटना स्थल की जांच कराई. फोरेंसिक टीम ने पुलिस को जानकारी दी कि घटनास्थल पर किसी भी तरह के विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है. परिजनों ने जो सिलिंडर फटने की बात बताई है वही सही है.'
एसीपी मलिहाबाद अनिध्र विक्रम सिंह ने बताया कि 'चाय बनाते समय हादसा हुआ है. सिलिंडर फटने से दोनों युवक झुलसे और ऊपर से मलबा गिरने से चोटिल हो गए. इलाज जारी है. दोनों के हाथ-पैर के साथ शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. जांच में सिलिंडर फटने से हादसा होने की पुष्टि हुई है. मकान भी कमजोर था जिससे वह जमींदोज हो गया.'
यह भी पढ़ें : हालात नहीं सुधरे तो विश्व में पहचान खो देगा मलिहाबादी दशहरी आम, जानिए क्यों