ETV Bharat / state

Road Accident In Lucknow : सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी - सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

शहर में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. इटौंजा थाना क्षेत्र में अस्पताल से इलाज कराकर घर वापस आ रहे व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं ड्यूटी पर जा रहे अस्पताल कर्मी की कार की टक्कर से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:54 AM IST

लखनऊ : राजधानी में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में दो लोगों की सासें थम गईं. इटौंजा में पैर का इलाज कराकर सड़क पार कर रहे अयोध्या प्रसाद की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से मौत हुई है, उधर आशियाना में शुक्रवार सुबह बेकाबू कार की टक्कर लगने से हॉस्पिटल कर्मी विकास राजपूत (19) की मौत हो गई. वह बाइक से हजरतगंज स्थित हॉस्पिटल जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही बाइक में टक्कर मार कर भागने वाले की पुलिस तलाश कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, इटौंजा चांदपुर निवासी अयोध्या प्रसाद राम सागर मिश्र अस्पताल में पैर का इलाज कराकर घर लौट रहे थे, सीतापुर हाईवे पर चांदपुर के करीब सड़क पार करते वक्त वाहन की टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



थानाध्यक्ष इटौंजा रविन्द्र कुमार ने बताया कि 'पैर का इलाज कराने अयोध्या प्रसाद अस्पताल गए थे. वापस आते समय सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजनौर के मौलवीखेड़ा निवासी विकास बाइक से ड्यूटी जा रहा था. आशियाना औरंगाबाद के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसके बाद विकास के सिर में गम्भीर चोट लगी थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि राहगीरों से हादसे की जानकारी मिली थी. घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. उसके पास से मिले मोबाइल फोन से पिता प्रेम राजपूत को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बाइक में टक्कर मारकर भागने वाले कार ड्राइवर को पुलिस तलाश रही है.'


इंस्पेक्टर आशियाना अजय मिश्र ने बताया कि 'ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में पुलिस लगी हुई है.'

लखनऊ : राजधानी में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में दो लोगों की सासें थम गईं. इटौंजा में पैर का इलाज कराकर सड़क पार कर रहे अयोध्या प्रसाद की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से मौत हुई है, उधर आशियाना में शुक्रवार सुबह बेकाबू कार की टक्कर लगने से हॉस्पिटल कर्मी विकास राजपूत (19) की मौत हो गई. वह बाइक से हजरतगंज स्थित हॉस्पिटल जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही बाइक में टक्कर मार कर भागने वाले की पुलिस तलाश कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, इटौंजा चांदपुर निवासी अयोध्या प्रसाद राम सागर मिश्र अस्पताल में पैर का इलाज कराकर घर लौट रहे थे, सीतापुर हाईवे पर चांदपुर के करीब सड़क पार करते वक्त वाहन की टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



थानाध्यक्ष इटौंजा रविन्द्र कुमार ने बताया कि 'पैर का इलाज कराने अयोध्या प्रसाद अस्पताल गए थे. वापस आते समय सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजनौर के मौलवीखेड़ा निवासी विकास बाइक से ड्यूटी जा रहा था. आशियाना औरंगाबाद के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसके बाद विकास के सिर में गम्भीर चोट लगी थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि राहगीरों से हादसे की जानकारी मिली थी. घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. उसके पास से मिले मोबाइल फोन से पिता प्रेम राजपूत को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बाइक में टक्कर मारकर भागने वाले कार ड्राइवर को पुलिस तलाश रही है.'


इंस्पेक्टर आशियाना अजय मिश्र ने बताया कि 'ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में पुलिस लगी हुई है.'

यह भी पढ़ें : तेजस एक्सप्रेस में लाइट और सेंसर खराब, यात्री ने IRCTC से शिकायत की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.