ETV Bharat / state

लखनऊ: सिविल अस्पताल में 2 बच्चियों की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल - two minor girl died in civil hospital in lucknow

राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में दो बच्चियों की मौत हो गई. सिविल अस्पताल प्रशासन ने दोनों बच्चियों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया है.

two minor girl died in civil hospital in lucknow
सिविल अस्पताल में दो बच्चियों की मौत,
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सिविल अस्पताल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय) में बुधवार को दो बच्चियों की मौत हो गई. इसके बाद सिविल अस्पताल की तरफ से दोनों मृतक बच्चियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया. दोनों के शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ के सिकंदराबाद निवासी एक व्यक्ति की आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. परिजन जब तक बच्ची को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचते, उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था. मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि उसके लक्षण के आधार पर उसे कोरोना का संदिग्ध मानते हुए जांच कराई गई है. वहीं दूसरी बच्ची आलमबाग निवासी है. वह एक दिन पूर्व ही सिविल अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन उसके अगले दिन ही उसकी मौत हो गई.

दोनों बच्चियों की मौत के बाद सिविल अस्पताल में हड़कंप मच गया. दोनों बच्चियों को कोरोना का संदिग्ध मानकर अलग वॉर्ड में रखा गया था. साथ ही तमाम सावधानियां भी अस्पताल की तरफ से बरती गईं थी. हालांकि दोनों ही बच्चियों के शव अभी मॉर्चरी में रखे गए हैं और दोनों ही बच्चियों के परिजन कोरोना सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों को बच्चियों के शव सौंपे जाएंगे.

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक बच्ची की मौत अस्पताल में आने से पहले हो चुकी थी, जबकि दूसरी बच्ची की मौत अस्पताल में हुई है. दोनों का ही सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के सिविल अस्पताल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय) में बुधवार को दो बच्चियों की मौत हो गई. इसके बाद सिविल अस्पताल की तरफ से दोनों मृतक बच्चियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया. दोनों के शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ के सिकंदराबाद निवासी एक व्यक्ति की आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. परिजन जब तक बच्ची को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचते, उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था. मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि उसके लक्षण के आधार पर उसे कोरोना का संदिग्ध मानते हुए जांच कराई गई है. वहीं दूसरी बच्ची आलमबाग निवासी है. वह एक दिन पूर्व ही सिविल अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन उसके अगले दिन ही उसकी मौत हो गई.

दोनों बच्चियों की मौत के बाद सिविल अस्पताल में हड़कंप मच गया. दोनों बच्चियों को कोरोना का संदिग्ध मानकर अलग वॉर्ड में रखा गया था. साथ ही तमाम सावधानियां भी अस्पताल की तरफ से बरती गईं थी. हालांकि दोनों ही बच्चियों के शव अभी मॉर्चरी में रखे गए हैं और दोनों ही बच्चियों के परिजन कोरोना सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों को बच्चियों के शव सौंपे जाएंगे.

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक बच्ची की मौत अस्पताल में आने से पहले हो चुकी थी, जबकि दूसरी बच्ची की मौत अस्पताल में हुई है. दोनों का ही सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.