ETV Bharat / state

Road Accident In Lucknow : सड़क हादसों में दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:33 AM IST

राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident In Lucknow) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लखनऊ में सोमवार को बाइक और तांगे की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, वहीं बाइक व टेंपो की टक्कर से सिक्योरटी गार्ड की जान चली गई. इसके अलावा अन्य एक हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में तीन जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत व तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में तांगे से टकराकर बाइक सवार व कैंट थाना अंतर्गत टेंपो-बाइक की टक्कर से एक लोग की मौत हो गई, वहीं मलिहाबाद में एक अनियंत्रित कार की टक्कर से तीन लोग गंभीर घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया गया है, हालत नाज़ुक बनी हुई है.


लखनऊ के गोसाईंगंज के चांद सराय में एक बाइक सवार तांगे से टकरा गया. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं साथी घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोसाईंगंज कस्बा चौकी इंचार्ज मोनिंदर सिंह के मुताबिक, गोसाईंगंज के नवाब अली का पुरवा गांव निवासी अजय मिश्रा (35) कल्याणपुर निवासी साथी रवि कुमार (44) के साथ सोमवार को गोसाईंगंज की ओर जा रहे थे. वह अमरोहा ढाबे के पास पहुंचे थे, तभी सड़क पर मुड़ रहे तांगे से टकरा गए. गंभीर रूप से घायल अजय की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को गोसाईंगंज सीएचसी भेजवाया, जहां उसकी हालत देख चिकित्सकों ने ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, अजय मिश्रा पेशे से मजदूर था.


वहीं, दूसरी ओर कैंट इलाके में रविवार देर रात टेंपो-बाइक में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गार्ड की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, तेज टक्कर के चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक कैंट राजकुमार के मुताबिक, मृतक राहुल सिंह (30) मूलरूप से रायबरेली के खीरों का रहने वाला था, यहां तेलीबाग इलाके में परिवार के साथ रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. रात को नाइट ड्यूटी कर घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया.

तीन युवक गंभीर रूप से घायल, ट्राॅमा रेफर : बीती रात क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए तीनों युवकों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. सोमवार को मलिहाबाद कोतवाली में घोला मजरे दुलारमऊ गांव निवासिनी मुन्ना लाल की पत्नी बिटाना ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया. आरोप है कि बीती रविवार देर शाम उसका कैलाश (20) अपनी बाइक लेकर घर के काम से मोटी नीम चौराहे जा रहा था. कैलाश कस्बा क्षेत्र के केवलहार स्थित बेता नाला पुल पर पहुंचा था, तभी मोहान की तरफ से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद कार ने दो अन्य लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पंकज, मोनू, मंजेश निवासी भौसा सहित दूसरी मोटरसाइकिल सवार कैलाश निवासी घोला गंभीर घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. घायलों की हालत देखकर उन्हें लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर कैलाश की हालत चिंताजनक बनी हुई है.



प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि "तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है विधिक करवाई जारी है."

यह भी पढ़ें : Weather update: उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर जारी, कुछ इलाकों में बारिश के आसार

लखनऊ : राजधानी में तीन जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत व तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में तांगे से टकराकर बाइक सवार व कैंट थाना अंतर्गत टेंपो-बाइक की टक्कर से एक लोग की मौत हो गई, वहीं मलिहाबाद में एक अनियंत्रित कार की टक्कर से तीन लोग गंभीर घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया गया है, हालत नाज़ुक बनी हुई है.


लखनऊ के गोसाईंगंज के चांद सराय में एक बाइक सवार तांगे से टकरा गया. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं साथी घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोसाईंगंज कस्बा चौकी इंचार्ज मोनिंदर सिंह के मुताबिक, गोसाईंगंज के नवाब अली का पुरवा गांव निवासी अजय मिश्रा (35) कल्याणपुर निवासी साथी रवि कुमार (44) के साथ सोमवार को गोसाईंगंज की ओर जा रहे थे. वह अमरोहा ढाबे के पास पहुंचे थे, तभी सड़क पर मुड़ रहे तांगे से टकरा गए. गंभीर रूप से घायल अजय की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को गोसाईंगंज सीएचसी भेजवाया, जहां उसकी हालत देख चिकित्सकों ने ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, अजय मिश्रा पेशे से मजदूर था.


वहीं, दूसरी ओर कैंट इलाके में रविवार देर रात टेंपो-बाइक में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गार्ड की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, तेज टक्कर के चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक कैंट राजकुमार के मुताबिक, मृतक राहुल सिंह (30) मूलरूप से रायबरेली के खीरों का रहने वाला था, यहां तेलीबाग इलाके में परिवार के साथ रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. रात को नाइट ड्यूटी कर घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया.

तीन युवक गंभीर रूप से घायल, ट्राॅमा रेफर : बीती रात क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए तीनों युवकों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. सोमवार को मलिहाबाद कोतवाली में घोला मजरे दुलारमऊ गांव निवासिनी मुन्ना लाल की पत्नी बिटाना ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया. आरोप है कि बीती रविवार देर शाम उसका कैलाश (20) अपनी बाइक लेकर घर के काम से मोटी नीम चौराहे जा रहा था. कैलाश कस्बा क्षेत्र के केवलहार स्थित बेता नाला पुल पर पहुंचा था, तभी मोहान की तरफ से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद कार ने दो अन्य लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पंकज, मोनू, मंजेश निवासी भौसा सहित दूसरी मोटरसाइकिल सवार कैलाश निवासी घोला गंभीर घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. घायलों की हालत देखकर उन्हें लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर कैलाश की हालत चिंताजनक बनी हुई है.



प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि "तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है विधिक करवाई जारी है."

यह भी पढ़ें : Weather update: उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर जारी, कुछ इलाकों में बारिश के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.