ETV Bharat / state

बीकेटी में कोरोना संक्रमित बीडीसी की उम्मीदवार सहित दो की मौत - लखनऊ खबर

राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीटीसी की एक उम्मीदवार की कोरोना से ग्रसित होने के कारण मौत हो गई. इसके बाद से उम्मीदवार के गांव में दहशत फैल गई. गांव में पंचायत चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की भीड़ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है. इसकी वजह से गांव में भी महामारी का संक्रमण फैलने का खतरा है.

बीकेटी
बीकेटी
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:26 PM IST

लखनऊ : राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीडीसी का चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई. उम्मीदवार की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत फैलने लगी है. वहीं, राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भी कोरिना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

पंचायत चनाव के प्रचार में भीड़ कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रही है. इससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा है. सोमवार शाम को कोरोना के संक्रमण की वजह से एक महिला की मौत हो गई. वह बीकेटी विकास खंड के पहाड़पुर गांव की रहने वाली रमाकंत पांडे की पत्नी सुमन पांडे (56) क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए वार्ड संख्या 74 से उम्मीदवार थी. उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की शनिवार शाम को बुखार और सिरदर्द होने से मौत हो गई थी.

हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल पहुंचाया

महिला उम्मीदवार के पति ने बताया कि दोपहर से उनकी पत्नी के सिर में दर्द हो रहा था और ब्लड प्रेशर हाई था. शाम 4 बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें सीतापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मरीज को भर्ती कराने के लिए कहा. उसके बाद राम सागर अस्पताल ले जाने के लिए मरीज को बाहर लाया गया. कुछ देर में ही उसकी सांसें थम गईं. प्रधान के पति ने बताया कि महिला के पति शव को गांव ले जाने के लिए राजी नहीं थे, उनके कहने पर पीपीई किट पहनाकर शव को गुलालाघाट ले जाया गया.

एनटीजेन कार्ड टेस्ट में पुष्टि

बीकेटी ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर नितिन ने बताया कि उनके यहां जब मरीज को लाया गया, वह बेहोशी में थी. उन्हें आइसोलेशन में रखने के बाद उनकी एनटीजेन कार्ड टेस्ट की गई. पॉजिटिव आने पर मरीज को कोविड के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा गया. वहीं, राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में एक दिन पहले भर्ती कोरोना संक्रमित जानकीपुरम के रहने वाले मरीज की शाम को मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज में फिर से खुले कोविड L-1, L-2 और L-3 अस्पताल

बीडीसी उम्मीदवार की मौत से दहशत में गांव के लोग

पहाड़पुर के ग्रामीणों में बीडीसी उम्मीदवार की मौत के बाद से कोरोना को लेकर दहशत है. कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज ने चुनाव प्रचार में लोगों से जनसंपर्क किया. गांवों में चुनाव प्रचार में भीड़ चल रही है. कोविड के प्रोटोकाल का कही भी पालन नहीं हो रहा है.

लखनऊ : राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में बीडीसी का चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई. उम्मीदवार की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत फैलने लगी है. वहीं, राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भी कोरिना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

पंचायत चनाव के प्रचार में भीड़ कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रही है. इससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा है. सोमवार शाम को कोरोना के संक्रमण की वजह से एक महिला की मौत हो गई. वह बीकेटी विकास खंड के पहाड़पुर गांव की रहने वाली रमाकंत पांडे की पत्नी सुमन पांडे (56) क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए वार्ड संख्या 74 से उम्मीदवार थी. उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की शनिवार शाम को बुखार और सिरदर्द होने से मौत हो गई थी.

हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल पहुंचाया

महिला उम्मीदवार के पति ने बताया कि दोपहर से उनकी पत्नी के सिर में दर्द हो रहा था और ब्लड प्रेशर हाई था. शाम 4 बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें सीतापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मरीज को भर्ती कराने के लिए कहा. उसके बाद राम सागर अस्पताल ले जाने के लिए मरीज को बाहर लाया गया. कुछ देर में ही उसकी सांसें थम गईं. प्रधान के पति ने बताया कि महिला के पति शव को गांव ले जाने के लिए राजी नहीं थे, उनके कहने पर पीपीई किट पहनाकर शव को गुलालाघाट ले जाया गया.

एनटीजेन कार्ड टेस्ट में पुष्टि

बीकेटी ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर नितिन ने बताया कि उनके यहां जब मरीज को लाया गया, वह बेहोशी में थी. उन्हें आइसोलेशन में रखने के बाद उनकी एनटीजेन कार्ड टेस्ट की गई. पॉजिटिव आने पर मरीज को कोविड के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा गया. वहीं, राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में एक दिन पहले भर्ती कोरोना संक्रमित जानकीपुरम के रहने वाले मरीज की शाम को मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज में फिर से खुले कोविड L-1, L-2 और L-3 अस्पताल

बीडीसी उम्मीदवार की मौत से दहशत में गांव के लोग

पहाड़पुर के ग्रामीणों में बीडीसी उम्मीदवार की मौत के बाद से कोरोना को लेकर दहशत है. कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज ने चुनाव प्रचार में लोगों से जनसंपर्क किया. गांवों में चुनाव प्रचार में भीड़ चल रही है. कोविड के प्रोटोकाल का कही भी पालन नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.