लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हर तरफ खौफ का माहौल है. लोग अपनों को खोने के डर से सहमे हुए हैं. वहीं इस संकट में कालाबाजारी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हैं. राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी बड़ी समस्या बनी हुई है. ऐसा ही एक मामला थाना ठाकुरगंज से सामने आया है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 गिरफ्तार
दवाई व ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे थे
दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से 55 हजार रुपये, चार ऑक्सीजन सिलेंडर और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी का नाम अहमद इजहार और मोहम्मद असद बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे के अनुसार पुलिस को इस गैंग के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पता चला था कि एक गिरोह ऑक्सीजन सिलेंडर ज्यादा कीमत पर बेचकर कालाबाजारी कर रहा है. लिहाजा पुलिस ने सक्रिय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. इंस्पेक्टर के अनुसार ये आरोपी कोरोना मरीजों के तीमारदारों को महंगे दामों पर दवाई व ऑक्सीजन बेच रहे थे.