लखनऊ: जिले के जानकीपुरम विस्तार-6 में एक घर में पल रहे 35 कुत्तों से परेशान होकर पड़ोसी ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है का नोटिस लगा दिया. बुजुर्ग दंपत्ति ने कुछ समय पहले ही मकान खरीदा था. घर के बाहर लगाए गए बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि '' कुत्तों के आतंक और झूठे आरोप के कारण ये मकान बिकाऊ है" दीक्षा त्रिवेदी से संपर्क करें.
स्थानीय निवासियों की मानें तो यहां के एक घर में 35 से अधिक कुत्ते पल रहे है. यह कुत्ते पूरे दिन घर के बाहर घूमते रहते हैं. यह कुत्ते आते-जाते लोगों को दौड़ाते हैं और कई बार काट भी चुके हैं. इसकी कई बार नगर निगम में शिकायत भी की गई. लेकिन, नगर निगम भी नोटिस जारी कर चुपचाप बैठ गया है. लोगों ने बताया कि नगर निगम को बताया गया कि सेक्टर-छह में सी 6/ 984 में पल रहे 35 कुत्तों में एक कुत्ता विदेशी नस्ल का है और बाकी 34 देशी है. इस पर नगर निगम ने कुत्ता पालक को नोटिस जारी करते हुए कुत्तों के मालिक से कहा कि "आपके यहां जो 35 कुत्ते पल रहे हैं", वह कानून के विरुद्ध है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन कुत्तों के निवास के पास वाले घर में अभी कुछ दिन पहले ही लोग रहने आए थे लेकिन, ये लोग कुत्तों से इस तरह से परेशान हो गए कि गृह मालकिन दीक्षा त्रिवेदी ने घर के बाहर मकान बिकाऊ का बोर्ड लगा दिया. वहीं, नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डा.अभिनव वर्मा ने बताया कि कुत्ता पालक को दोबारा नोटिस देने के लिए पशु प्रेमी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा. इस खबर के फैलने के बाद मामला गुंडबा थाने पहुंंचा. वहीं, लोगों का आरोप है कि कुत्ता पालने वाली महिला ने इस प्रकरण को दूसरा रंग देना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बंदरों के आतंक से हैं परेशान तो इस हेल्पनाइन पर करें फोन, टीम पहुंचेगी आपके द्वार