लखनऊ: बदायूं जिला अस्पताल में झाड-फूंक से इलाज के मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश (Deputy CM Brajesh Pathak took action on staff nurse) दिया. साथ ही घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स के वेतन कटौती के आदेश दिये.
बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती मरीज झाड-फूंक (Treatment by exorcism in Badaun district hospital) कर इलाज करा था. मामले की जानकारी हुई. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को मामले की जाँच के आदेश दिये हैं. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये हैं. शुरुआती जांच में स्टाफ नर्स साहिबा बेगम और इरम सिद्दीकी दोषी पाई गई हैं. कामकाज में लापरवाही मानते हुए वेतन कटौती के निर्देश दिये हैं.
एम्बुलेंस से शव ढोने के प्रकरण की जांच होगी: बहराइच जिला अस्पताल में मरीजों के स्थान पर निजी एम्बुलेंस द्वारा शव ढोए जाने के प्रकरण की जांच होगी. डिप्टी सीएम ने बहराइच मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को पूरे मामले में तत्काल अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही किए जाने के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि परिसर में निजी एम्बुलेंस के प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए. ताकि इस तरह के प्रकरण पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.
प्रसव में लापरवाही, अधीक्षक को नोटिस: फर्रुखाबाद के कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव में लापरवाही पर अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि संतोषजनक जवाब न होने पर वेतन रोके जाने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीएमओ मामले में अधीक्षक को नोटिस भी दें. ताकि भविष्य इस तरह की घटना होने पर कठोर कार्रवाई की जा सके. अगर अधीक्षक ने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया तो इनके विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. जन सामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाना किसी भी स्तर से क्षम्य नहीं होगा.
रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई: रायबरेली के सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नर्स एवं आशा बहू द्वारा पैसा मांगने के वायरल वीडियो वायरल हुआ. डिप्टी सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए. प्रारंभिक जांच में दो कर्मचारियों दोषी मिले हैं. सीएमओ को कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें- फर्जी पुलिस बन एनकाउंटर का डर दिखाते थे लुटेरे, व्यापारियों से लूटे थे 23 लाख