लखनऊ : राजधानी में एक करोड़ पांच लाख की लागत से नए हुए परिवहन निगम मुख्यालय का परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने लोकार्पण किया. पूजा-पाठ करने के बाद उन्होंने फीता काटकर इसका अनावरण किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि अभी भूतल के रेनोवेशन का काम हुआ है, इसके बाद परिवहन निगम मुख्यालय पर और जो भी काम होना है उसे पूरा कराया जाएगा.
परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन
- परिवहन निगम मुख्यालय के भूतल का काम पूरा होने के बाद परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने लोकार्पण किया.
- 1960 में परिवहन निगम मुख्यालय का भवन निर्मित हुआ था.
- तत्कालीन प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद ने इसको संज्ञान में लिया और इसके लिए सरकार से बजट पास कराते हुए नवीनीकरण पर ध्यान दिया.
- एक करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से परिवहन निगम मुख्यालय के भूतल का नवीनीकरण पूरा हुआ.
- परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शुक्रवार को इसका लोकार्पण किया.
इसे भी पढ़ें - रायबरेली: ऊंचाहार NTPC हादसा, 2 बरस बाद भी बाकी है जख्मों की टीस