लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लंबे समय से प्रतीक्षारत दो आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली है. ब्यूरोक्रेसी में यह बदलाव बुधवार की देर शाम किया गया है. जिसके तहत गृह विभाग को नया सचिव मिला. प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी प्रतिभा सिंह अमरोहा की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाई गई हैं.
सहारनपुर के कमिश्नर एवी राजामौली ने प्रदेश के जौनपुर जनपद से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में वर्ष 2005 से सेवा शुरू की, फिर जौनपुर में ही मुख्य विकास अधिकारी बने. इसके बाद वर्ष 2007 में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बने. जिलाधिकारी के रूप में जनपद अमरोहा, मऊ, हरदोई, बिजनौर, बदायूं, कानपुर देहात, बलिया में कार्य कर चुके हैं. गौतमबुद्धनगर जनपद में वह दो बार जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. वर्ष 2015 से इंटर स्टेट प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश राज्य में तैनात थे. पिछले काफी समय से प्रतीक्षारत चल रहे थे. उनके अलावा प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी प्रतिभा सिंह को भी नई तैनाती दी गई है, उनको अमरोहा का ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है.