लखनऊ : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में तीसरी रेल लाइन निर्माण के चलते दो जोड़ी ट्रेनें आगामी तारीखों में निरस्त करने का फैसला रेलवे प्रशासन ने लिया है. इनमें 22 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 16093 चेन्नई से लखनऊ, ट्रेन नंबर 16094 लखनऊ जं. से चेन्नई 25 सितंबर को, ट्रेन नंबर 22533 गोरखपुर से यशवंतपुर 25 सितंबर को और ट्रेन नंबर 22534 यशवंतपुर से गोरखपुर 27 सितंबर को निरस्त रहेगी.
मुंबई से बनारस ट्रेन के फेरे बढ़े : रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुंबई से बनारस के बीच स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 09183 मुंबई-बनारस स्पेशल हर बुधवार को 27 सितंबर तक और वापसी में ट्रेन नंबर 09184 बनारस-मुंबई हर शुक्रवार 29 सितंबर तक चलेगी. इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है.
स्टेशनों पर बंदरों का आतंक : लखनऊ जंक्शन और चारबाग समेत रेलवे स्टेशनों पर बंदरों के आतंक से यात्री खासे परेशान हैं. बुधवार को लखनऊ जंक्शन पर इसका नजारा भी देखने को मिला था. एनएसजी की मॉक ड्रिल के दौरान ही बंदरों ने प्लैटफॉर्म नंबर छह पर करीब 10 बोरियों से ज्यादा पार्सल का नुकसान किया था, जिसमें स्टेशनरी आदि के सामानों समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. बंदरों को जब भगाने की कोशिश की जाती है तो हमला कर देते हैं. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की आरपीएफ यूनिट ने बंदरों के आतंक को कम करने के लिए लंगूरों की मांग की है.
18 को लखनऊ पहुंचेगी भारत गौरव ट्रेन की चार धाम यात्रा : उत्तर रेलवे की भारत गौरव ट्रेन की चार धाम यात्रा की शुरूआत 14 सितंबर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू हो गई है. यह यात्रा ऋषिकेश, हरिद्वार में ठहराव करते हुए मुरादाबाद, मानकनगर के रास्ते 18 सितंबर की रात 11:20 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रुकने के बाद बनारस की तरफ रवाना होगी. 28 सितंबर को सूरत के गेरातपुर रेलवे स्टेशन पर चार धाम यात्रा का समापन होगा. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी के लिए ट्रेन की जानकारी साझा की गई है.