लखनऊः उत्तर रेलवे ने चारबाग के दूसरे गेट की एंट्री बंद कर दी है. ये आवागमन प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन के दूसरे गेट को पूर्णतया बंद कर दिया गया है. ये गेट अगले आदेश तक बंद रहेगा. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सुरक्षा और बचाव के लिये ये तरीका अपनाया गया है. ये व्यवस्था आज रात 12.00 बजे से लागू हो जायेगी. यहां से आने-जाने वाले लोगों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. अब स्टेशन के मुख्य द्वार से ही लोग प्रवेश कर सकेंगे.
कोविड-19 की नहीं हो पाती थी जांच
ये जानकारी जगतोष शुक्ला वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने दी है. उन्होंने कहा कि देखा गया था कि यात्री अधिक संख्या में आने की वजह से सेकंड गेट से निकल जाया करते थे. जिससे उनकी कोविड-19 जांच नहीं हो पाती थी.
इसे भी पढ़ें- कोविड सेंटर की महिला कर्मी ने संक्रमित को किया फोन, कहा- तुम मर जाओ
ये व्यवस्था लागू होने पर स्टेशन के भीतर और बाहर जाने वाले यात्रियों की अच्छे से जांच कर ली जायेगी. इसमें कोई भी यात्री बिना जांच के नहीं निकल पायेगा.