ETV Bharat / state

लखनऊः व्यापारियों ने जमा किए पीएम रिलीफ फंड में रुपए

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को व्यापारियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में 3 लाख 40 हजार रुपए पीएम रिलीफ फंड में दिए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान रखा.

pm relief fund.
व्यापारियों ने जमा किया पीएम रिलीफ फंड में रुपया.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:21 AM IST

लखनऊः कोरोना महामारी को हराने के लिए बीजेपी नेता वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सरोजिनी नगर स्थित बंथरा बाजार के व्यापारियों ने पीएम रिलीफ फंड में लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए जमा कराए. इस अवसर पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए सभी व्यापारियों के लिए दूर-दूर कुर्सियां लगवाई तथा एकत्रित चेक एसडीएम सरोजनी नगर को सौंपा.

pm relief fund.
व्यापारियों ने जमा किए पीएम रिलीफ फंड में रुपए

शुक्रवार को राजधानी के बंथरा बाजार स्थित डीके पैलेस में व्यापारियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी को कुल 3 लाख 40 लाख रुपयों का चेक सौंपा. वीरेंद्र तिवारी ने सरोजनीनगर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को मौके पर ही बुलाकर चेक उन्हें सौंप दिया.

वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड में धनराशि जमा करने के लिए कहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि 128 भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने चेक के माध्यम से अब तक कुल 62 लाख एक लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दिए जा चुके हैं.

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र सिंह राठौर, सरोजिनी नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, व्यापारी शिवकुमार तिवारी, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, मुकेश तिवारी सहित व्यापारी कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.

लखनऊः कोरोना महामारी को हराने के लिए बीजेपी नेता वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सरोजिनी नगर स्थित बंथरा बाजार के व्यापारियों ने पीएम रिलीफ फंड में लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए जमा कराए. इस अवसर पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए सभी व्यापारियों के लिए दूर-दूर कुर्सियां लगवाई तथा एकत्रित चेक एसडीएम सरोजनी नगर को सौंपा.

pm relief fund.
व्यापारियों ने जमा किए पीएम रिलीफ फंड में रुपए

शुक्रवार को राजधानी के बंथरा बाजार स्थित डीके पैलेस में व्यापारियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी को कुल 3 लाख 40 लाख रुपयों का चेक सौंपा. वीरेंद्र तिवारी ने सरोजनीनगर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी को मौके पर ही बुलाकर चेक उन्हें सौंप दिया.

वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड में धनराशि जमा करने के लिए कहा था. साथ ही उन्होंने बताया कि 128 भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने चेक के माध्यम से अब तक कुल 62 लाख एक लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दिए जा चुके हैं.

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र सिंह राठौर, सरोजिनी नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, व्यापारी शिवकुमार तिवारी, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, मुकेश तिवारी सहित व्यापारी कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.