लखनऊः प्रदेश में चल रही जीएसटी छापेमारी (GST department raid) के विरोध में व्यापारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की. व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री से छापों की शिकायत करते हुए तत्काल इसे रुकवाने की मांग की. वहीं, यूपी में जीएसटी विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने कई जिलों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
जीएसटी छापेमारी रोकने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधि दल ने लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों ने जीएसटी विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश में हो रही छापेमारी को लेकर नाराजगी जाहिर की है. व्यापारियों ने इसे रोकने की मांग की है.
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा इन छापों की वजह से व्यापारियों में भय की स्थिति है. व्यापारी छापे के डर से दुकानें बंद कर रहे हैं जोकि उचित नहीं है. उन्होंने रक्षा मंत्री से मामले को संज्ञान में लेते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है. मांग की गई है कि यदि किसी व्यापारी की शिकायत है तो केवल जांच होनी चाहिए उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए.
बागपत में व्यापारियों ने निकाला मार्च
जीएसटी विभाग की पूरे प्रदेश में छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है. बागपत में सभी व्यापारियों ने बाज़ार बंद करते हुए मार्च निकाला. राष्ट्रीय राजमार्ग 709B पर जाम लगाते हुए मानव श्रृंखला भी बनाई गई. हाईवे पर ही व्यापारी धरना देकर बैठ गए. व्यापारियों ने स्टेट जीएसटी विभाग से बेवजह का उत्पीड़न बंद करने की मांग की. व्यापारियों ने छापेमारी के विरोध में विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने कहा कि सर्वे और छापे बंद न किए गए तो व्यापारी पूरे प्रदेश में सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. मौके पर भारी फोर्स तैनात रहा.
महोबा में भी व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
जीएसटी छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. जिला उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक को सौपा. व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे बंद करने की मांग की. कहा कि यदि छापे बंद नहीं हुए तो बाजार बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. शहर के उदल चौक से सड़कों पर उतरे व्यापारी पैदल नारेबाजी करते हुए निकले और सदर विधायक राकेश गोस्वामी के आवास पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक राकेश गोस्वामी को सौंपा गया. व्यापारियों ने सदर विधायक से जीएसटी सर्वे छापेमारी को बंद किये जाने की मांग की. सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा कि इस बाबत वह जीएसटी विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारी से बात करेंगे. व्यापारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा और उनका यह ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भाजपा, सपा की मिलीभगत से रामपुर सीट पर हुई हार, मायावती ने ट्वीट के जरिए किया हमला