ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें... देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

सीएम योगी ने अभिनेता अक्षय कुमार से की मुलाकात...UP में 11 सीटों पर हुआ MLC चुनाव...12 PFI सदस्यों के यूपी में घुसने की कोशिश को लेकर हाई अलर्ट जारी...उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1703 नए मामले...देश-प्रदेश से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

टॉप टेन.
टॉप टेन.
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:57 AM IST

  • म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग के लिए सीएम योगी पहुंचे मुंबई, अक्षय कुमार से की मुलाकात

लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के बॉण्ड को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अक्षय कुमार से विचार विमर्श किया.

  • UP MLC ELECTION: 11 सीटों पर हुआ 55.47 प्रतिशत मतदान, 3 को आएंगे परिणाम


यूपी विधान परिषद की 11 सीटों पर आज मतदान हुआ. इन सीटों पर प्रदेश भर में कुल मतदान 55.47 प्रतिशत हुआ. इन चुनावों के मद्देनजर बनाए गए मतदेय स्थलों पर सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्था की गई थी. छुटपुट गड़बड़ियों के बीच पूरे प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई.

  • HIGH ALERT: 12 PFI सदस्य यूपी में घुसने की कर रहे कोशिश

यूपी पुलिस को खुफिया इनपुट मिला है कि पीएफआई के 12 सदस्य खास मकसद से उत्तर प्रदेश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इसके मद्देनजर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. ये सभी सीरिया से ट्रेनिंग लेकर आए हैं.

  • उत्तर प्रदेश में 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

आज देर शाम 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी हुई. इनमें 2015 के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं 16 जिलों के एसएसपी और एसपी भी बदले गए हैं. बदले गए आईपीएस अधिकारियों में लखनऊ में डीसीपी (पूर्वी) चारु निगम को मेरठ में 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है.

  • यूपी में अब 700 रुपये में होगा RTPCR टेस्ट

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाई है. निजी अस्पतालों की पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस टेस्ट के लिए मनमाना शुल्क वसूलने की शिकायतें काफी दिनों से मिल रहीं थी, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस टेस्ट का शुल्क निर्धारित कर दिया है.

  • यूपी में कोरोना के 1703 नए मामले, 29 की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,703 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 23,670 हो गई है.

  • इस साल राज्यों का कर्ज बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान: रिपोर्ट

क्रिसिल की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में राज्यों की आय में 15 प्रतिशत की गिरावट आयी है. जबकि उनकी उधारी 36 प्रतिशत बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है जो दशक का उच्च स्तर है.

  • प्रदर्शन करने वालों पर केंद्रीय मंत्री के 'बेसुरे' बोल, कहा- ये तो किसान हैं ही नहीं

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि इसके पीछे कमीशन खाने वाले लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में से अधिकतर किसान नहीं हैं. पढ़ें विस्तार से...

  • कोविड-19 पर पीएम की सर्वदलीय बैठक, तृणमूल कांग्रेस भी होगी शामिल

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 94 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण से देश में 1.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि पार्टी ने शुरुआत से इस प्रकार की बैठक को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

  • राजधानी में कोरोना से 7 लोगों की मौत, नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा

राजधानी लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की संख्या थम नहीं रही है. मंगलवार को सात मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई, जबकि 240 नए मरीज मिले हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा न थमना कहीं न कहीं लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

  • म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग के लिए सीएम योगी पहुंचे मुंबई, अक्षय कुमार से की मुलाकात

लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के बॉण्ड को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अक्षय कुमार से विचार विमर्श किया.

  • UP MLC ELECTION: 11 सीटों पर हुआ 55.47 प्रतिशत मतदान, 3 को आएंगे परिणाम


यूपी विधान परिषद की 11 सीटों पर आज मतदान हुआ. इन सीटों पर प्रदेश भर में कुल मतदान 55.47 प्रतिशत हुआ. इन चुनावों के मद्देनजर बनाए गए मतदेय स्थलों पर सुरक्षा को लेकर खास व्यवस्था की गई थी. छुटपुट गड़बड़ियों के बीच पूरे प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई.

  • HIGH ALERT: 12 PFI सदस्य यूपी में घुसने की कर रहे कोशिश

यूपी पुलिस को खुफिया इनपुट मिला है कि पीएफआई के 12 सदस्य खास मकसद से उत्तर प्रदेश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इसके मद्देनजर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. ये सभी सीरिया से ट्रेनिंग लेकर आए हैं.

  • उत्तर प्रदेश में 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

आज देर शाम 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी हुई. इनमें 2015 के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं 16 जिलों के एसएसपी और एसपी भी बदले गए हैं. बदले गए आईपीएस अधिकारियों में लखनऊ में डीसीपी (पूर्वी) चारु निगम को मेरठ में 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है.

  • यूपी में अब 700 रुपये में होगा RTPCR टेस्ट

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाई है. निजी अस्पतालों की पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस टेस्ट के लिए मनमाना शुल्क वसूलने की शिकायतें काफी दिनों से मिल रहीं थी, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस टेस्ट का शुल्क निर्धारित कर दिया है.

  • यूपी में कोरोना के 1703 नए मामले, 29 की मौत

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,703 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 23,670 हो गई है.

  • इस साल राज्यों का कर्ज बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान: रिपोर्ट

क्रिसिल की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में राज्यों की आय में 15 प्रतिशत की गिरावट आयी है. जबकि उनकी उधारी 36 प्रतिशत बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है जो दशक का उच्च स्तर है.

  • प्रदर्शन करने वालों पर केंद्रीय मंत्री के 'बेसुरे' बोल, कहा- ये तो किसान हैं ही नहीं

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि इसके पीछे कमीशन खाने वाले लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में से अधिकतर किसान नहीं हैं. पढ़ें विस्तार से...

  • कोविड-19 पर पीएम की सर्वदलीय बैठक, तृणमूल कांग्रेस भी होगी शामिल

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 94 लाख के पार पहुंच गई है. संक्रमण से देश में 1.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल होगी. हालांकि पार्टी ने शुरुआत से इस प्रकार की बैठक को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

  • राजधानी में कोरोना से 7 लोगों की मौत, नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा

राजधानी लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की संख्या थम नहीं रही है. मंगलवार को सात मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई, जबकि 240 नए मरीज मिले हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा न थमना कहीं न कहीं लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.