- पीएम मोदी ने की 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) की शुरुआत की. आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है. - लखीमपुर हिंसा के विरोध को देखते हुए योगी सरकार ने रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां
आगामी त्योहारों व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मदेनजर यूपी पुलिस ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां आगामी 18 अक्टूबर तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं बताया गया कि न टालने योग्य कारण बताए जाने की सूरत में ही अब छुट्टियां मंजूर होंगी. साथ ही छुट्टी पर जाने की इजाजत अब मुख्यालय से लेनी होगी. - Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की आज कोर्ट में होगी पेशी
लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की पुलिस कस्टडी पर आज यानि सोमवार को लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई होगी. करीब 11 बजे से सुनवाई शुरू होने की बात कही जा रही है, सीजेएम चिंता राम की अदालत में सुनवाई होनी है. बता दें कि अदालत में आरोपी आशीष मिश्रा खुद नहीं आयेंगे बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस, जेल से ही अदालत के सम्मुख उनको पेश करेगी. आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने कहा है कि पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो घटनास्थल पर आशीष की मौजूदगी दिखाता हो. पुलिस जबरन उनके मुवक्किल को परेशान कर रही. - लखीमपुर खीरी हिंसा : महाराष्ट्र बंद के दौरान कुछ बसोंं में पथराव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी बंद के दौरान कुछ लोगों के द्वारा कुछ बसों में पथराव किया गया. वहीं बंद के मद्देनजर बसों को पुलिस सुरक्षा में चलाने का निर्णय लिया गया है. बंद में आवश्यक सेवाओं, अस्पतालों और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया गया है. - लखनऊ में प्रियंका गांधी का मौन व्रत, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग
यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत रखेंगी. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से ही प्रियंका गांधी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रही हैं. - UP में बिजली संकट, सीएम योगी आज करेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को बिजली संकट के मुद्दे पर बैठक करेंगे. बिजली समस्या से पार पाने के लिए सीएम अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत कर इसका हल ढूंढेंगे. - बिजली संकट: रायबरेली में NTPC की दो यूनिटें बंद, किल्ल्त बढ़ी
जिले के ऊंचाहार में फिरोज गांधी राष्ट्रीय तापीय विधुत निगम परियोजना में 210 मेगावाट की पांच यूनिटें और इसके अलावा छः नंबर यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है. पिछले महीने से एनटीपीसी में मांग के सापेक्ष कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से गुरूवार को परियोजना की सबसे ज्यादा 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट नंबर छः को बंद कर दिया था. अब परियोजना की 210 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली यूनिट नंबर दो भी बंद कर दी गई है. - क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को सुनवाई, कोर्ट ने NCB से मांगा जवाब
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सोमवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. सेशन कोर्ट ने एनसीबी से बुधवार तक जवाब मांगा है. अब आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को दोपहर 2.45 बजे सुनवाई होगी. - त्योहारों को लेकर सतर्क रहे प्रशासन, सबसे संवाद करते रहें अफसर: सीएम योगी
सीएम योगी ने सोमवार को अफसरों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क रहे. - उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र कांग्रेस में शामिल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे विधायक संजीव आर्य ने आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए.
पीएम मोदी ने की 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' की शुरुआत, पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.. - लखनऊ ताजा खबर
पीएम मोदी ने की 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' की शुरुआत...लखीमपुर हिंसा के विरोध को देखते हुए योगी सरकार ने रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की आज कोर्ट में होगी पेशी...पढ़िए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- पीएम मोदी ने की 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष संघ (आईएसपीए) की शुरुआत की. आईएसपीए अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संघ है, जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की आकांक्षा रखता है. - लखीमपुर हिंसा के विरोध को देखते हुए योगी सरकार ने रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां
आगामी त्योहारों व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मदेनजर यूपी पुलिस ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां आगामी 18 अक्टूबर तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं बताया गया कि न टालने योग्य कारण बताए जाने की सूरत में ही अब छुट्टियां मंजूर होंगी. साथ ही छुट्टी पर जाने की इजाजत अब मुख्यालय से लेनी होगी. - Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की आज कोर्ट में होगी पेशी
लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की पुलिस कस्टडी पर आज यानि सोमवार को लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई होगी. करीब 11 बजे से सुनवाई शुरू होने की बात कही जा रही है, सीजेएम चिंता राम की अदालत में सुनवाई होनी है. बता दें कि अदालत में आरोपी आशीष मिश्रा खुद नहीं आयेंगे बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस, जेल से ही अदालत के सम्मुख उनको पेश करेगी. आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने कहा है कि पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो घटनास्थल पर आशीष की मौजूदगी दिखाता हो. पुलिस जबरन उनके मुवक्किल को परेशान कर रही. - लखीमपुर खीरी हिंसा : महाराष्ट्र बंद के दौरान कुछ बसोंं में पथराव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ आज प्रदेशव्यापी बंद के दौरान कुछ लोगों के द्वारा कुछ बसों में पथराव किया गया. वहीं बंद के मद्देनजर बसों को पुलिस सुरक्षा में चलाने का निर्णय लिया गया है. बंद में आवश्यक सेवाओं, अस्पतालों और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया गया है. - लखनऊ में प्रियंका गांधी का मौन व्रत, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग
यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत रखेंगी. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से ही प्रियंका गांधी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रही हैं. - UP में बिजली संकट, सीएम योगी आज करेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को बिजली संकट के मुद्दे पर बैठक करेंगे. बिजली समस्या से पार पाने के लिए सीएम अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत कर इसका हल ढूंढेंगे. - बिजली संकट: रायबरेली में NTPC की दो यूनिटें बंद, किल्ल्त बढ़ी
जिले के ऊंचाहार में फिरोज गांधी राष्ट्रीय तापीय विधुत निगम परियोजना में 210 मेगावाट की पांच यूनिटें और इसके अलावा छः नंबर यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है. पिछले महीने से एनटीपीसी में मांग के सापेक्ष कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से गुरूवार को परियोजना की सबसे ज्यादा 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट नंबर छः को बंद कर दिया था. अब परियोजना की 210 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली यूनिट नंबर दो भी बंद कर दी गई है. - क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को सुनवाई, कोर्ट ने NCB से मांगा जवाब
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सोमवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. सेशन कोर्ट ने एनसीबी से बुधवार तक जवाब मांगा है. अब आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को दोपहर 2.45 बजे सुनवाई होगी. - त्योहारों को लेकर सतर्क रहे प्रशासन, सबसे संवाद करते रहें अफसर: सीएम योगी
सीएम योगी ने सोमवार को अफसरों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क रहे. - उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र कांग्रेस में शामिल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे विधायक संजीव आर्य ने आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए.