ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - up latest news

कोरोना अपडेट: UP में 24 घंटे में 672 नए मामले आए सामने, 25 लोगों की मौत....उमा भारती बोलीं, 'राम मंदिर आंदोलन सफल हुआ, अब गंगा के लिए जी-जान से जुटेंगे'.....प्रयागराज: हाईकोर्ट ने दी जया प्रदा को बड़ी राहत....लखनऊ: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट....उत्तर प्रदेश के कई नेता खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के निशाने पर....जानिए यूपी की दस बड़ी खबरें...

top 10 @7 AM
top 10 @7 AM
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 6:59 AM IST

  • कोरोना अपडेट: UP में 24 घंटे में 672 नए मामले आए सामने, 25 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 672 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 579 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 25 व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 23,492 हो गई है.

  • उमा भारती बोलीं, 'राम मंदिर आंदोलन सफल हुआ, अब गंगा के लिए जी-जान से जुटेंगे'

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचने पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 500 साल से शुरू हुआ राम मंदिर आंदोलन पूरी तरह से सफल हुआ है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. अब वे पूरी तरह से गंगा की अविरलता-निर्मलता के लिए जी-जान से जुटेंगी और इसे भी परिणति तक ले जाएंगी.

  • प्रयागराज: हाईकोर्ट ने दी जया प्रदा को बड़ी राहत

पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने रामपुर में उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद करने का आदेश दिया है. लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ रामपुर जिले के थाना कैमरी और थाना स्वार में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में रामपुर कोर्ट की ओर से जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

  • लखनऊ: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट बुधवार 1 जुलाई को घोषित किया जाएगा. मदरसा बोर्ड के तहत परीक्षा देने वाले 1 लाख 82 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे.

  • उत्तर प्रदेश के कई नेता खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के निशाने पर

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान के समर्थकों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कई नेता उनके निशाने पर थे. यही नहीं, उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर भी स्थापित किया था. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रायोजित खालिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर वह हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

  • 'हरिशयनी एकादशी' आज, इस दिन से चार माह के लिए अखंड निद्रा में चले जाते हैं भगवान विष्णु

दिन बुधवार 1 जुलाई को 'हरिशयनी एकादशी' है. इस दिन से चातुर्मास्य प्रारंभ हो जाएगा. हिंदी के महीने में इस तिथि को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी कहा जाता है, जिसको 'हरिशयनी एकादशी' की संज्ञा प्रदान की गई है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान विष्णु इस दिन से चार महीने के लिए अखण्ड निद्रा में चले जातें हैं. वाराणसी से प्रकाशित पंचागों के अनुसार इस दिन सूर्योदय 5 बजकर 13 मिनट पर और एकादशी तिथि का मान सूर्योदय से सायंकाल 4 बजकर 25 मिनट तक है.

  • वाराणसी: सावन में बाबा विश्वनाथ मंदिर में इन नियमों के साथ होगी भक्तों की एंट्री

वाराणसी में सावन के पावन महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका जलाभिषेक करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस बार कोरोना वायरस के चलते कांवड़ियों के आने पर रोक लगा दी गई है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने सावन को लेकर कड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बांस-बल्लियां लगनी शुरू हो गई हैं. इस बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को नियमों के पालन के तहत ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

  • प्रयागराज: अब संगम में नौका विहार कर सकेंगे श्रद्धालु

कोरोना वायरस और लॉकडाउन से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालांकि, अनलॉक-1 में कुछ रियायतों के साथ धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों को खोला गया है. वहीं अब संगम तट पर श्रद्धालुओं को नौका विहार करने की अनुमति दी गयी है, जिससे नाविक खुश हैं.

  • मेरठ: वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर और महंगी नहीं होगी आवाजाही

महामारी कोरोना वायरस के दौर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वाहन स्वामियों को राहत प्रदान की है. इस साल एक जुलाई से मेरठ में NH-58 पर स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

  • मुरादाबाद: कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 448

यूपी के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को टीएमयू कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं मंगलवार को तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं अब तक 448 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

  • कोरोना अपडेट: UP में 24 घंटे में 672 नए मामले आए सामने, 25 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी कर दी गई है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 672 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 579 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 25 व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 23,492 हो गई है.

  • उमा भारती बोलीं, 'राम मंदिर आंदोलन सफल हुआ, अब गंगा के लिए जी-जान से जुटेंगे'

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचने पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 500 साल से शुरू हुआ राम मंदिर आंदोलन पूरी तरह से सफल हुआ है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. अब वे पूरी तरह से गंगा की अविरलता-निर्मलता के लिए जी-जान से जुटेंगी और इसे भी परिणति तक ले जाएंगी.

  • प्रयागराज: हाईकोर्ट ने दी जया प्रदा को बड़ी राहत

पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने रामपुर में उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद करने का आदेश दिया है. लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ रामपुर जिले के थाना कैमरी और थाना स्वार में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में रामपुर कोर्ट की ओर से जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

  • लखनऊ: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट बुधवार 1 जुलाई को घोषित किया जाएगा. मदरसा बोर्ड के तहत परीक्षा देने वाले 1 लाख 82 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे.

  • उत्तर प्रदेश के कई नेता खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के निशाने पर

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान के समर्थकों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कई नेता उनके निशाने पर थे. यही नहीं, उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर भी स्थापित किया था. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रायोजित खालिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर वह हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

  • 'हरिशयनी एकादशी' आज, इस दिन से चार माह के लिए अखंड निद्रा में चले जाते हैं भगवान विष्णु

दिन बुधवार 1 जुलाई को 'हरिशयनी एकादशी' है. इस दिन से चातुर्मास्य प्रारंभ हो जाएगा. हिंदी के महीने में इस तिथि को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी कहा जाता है, जिसको 'हरिशयनी एकादशी' की संज्ञा प्रदान की गई है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान विष्णु इस दिन से चार महीने के लिए अखण्ड निद्रा में चले जातें हैं. वाराणसी से प्रकाशित पंचागों के अनुसार इस दिन सूर्योदय 5 बजकर 13 मिनट पर और एकादशी तिथि का मान सूर्योदय से सायंकाल 4 बजकर 25 मिनट तक है.

  • वाराणसी: सावन में बाबा विश्वनाथ मंदिर में इन नियमों के साथ होगी भक्तों की एंट्री

वाराणसी में सावन के पावन महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका जलाभिषेक करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस बार कोरोना वायरस के चलते कांवड़ियों के आने पर रोक लगा दी गई है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने सावन को लेकर कड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बांस-बल्लियां लगनी शुरू हो गई हैं. इस बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को नियमों के पालन के तहत ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

  • प्रयागराज: अब संगम में नौका विहार कर सकेंगे श्रद्धालु

कोरोना वायरस और लॉकडाउन से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालांकि, अनलॉक-1 में कुछ रियायतों के साथ धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों को खोला गया है. वहीं अब संगम तट पर श्रद्धालुओं को नौका विहार करने की अनुमति दी गयी है, जिससे नाविक खुश हैं.

  • मेरठ: वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर और महंगी नहीं होगी आवाजाही

महामारी कोरोना वायरस के दौर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वाहन स्वामियों को राहत प्रदान की है. इस साल एक जुलाई से मेरठ में NH-58 पर स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

  • मुरादाबाद: कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 448

यूपी के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को टीएमयू कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं मंगलवार को तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं अब तक 448 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.