ETV Bharat / state

लखनऊः जानिए, गुरुवार को क्या हैं सब्जियों, फलों और अनाज के दाम - लखनऊ में आज सब्जियों के दाम

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मंडियों में सब्जियों और फलों की कीमतों में गिरावट देखी गई है. वहीं जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि लॉकडाउन-4 में कम दामों में सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

लॉकडाउन-4
लखनऊ में फलों के दाम में गिरावट देखी गई.
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:14 PM IST

Updated : May 21, 2020, 3:19 PM IST

लखनऊः राजधानी में गुरुवार से लॉकडाउन-4 की गाइडलाइंस का पालन शुरू हो गया है. जहां शहर की करीब 50 हजार दुकानें खोल दी गईं. वहीं शहर की सब्जी मंडियों में गुरुवार को सब्जियों और फलों की कीमतों में गिरावट भी देखी गई है.


लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें दी जा रही हैं. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों का जायजा लिया गया.

लॉकडाउन-4
गुरुवार को लखनऊ में सब्जियों के दाम में गिरावट देखी गई.

सब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)
आलू 20 रुपये, बैंगन 20 रुपये, परवल 15 रुपये, कटहल 30 रुपये, हरी मिर्च 20 रुपये, अदरक 110 रुपये, लहसुन 150 रुपये, पालक 20 रुपये, करेला 20 रुपये, टमाटर 25 रुपये, अरबी 30 रुपये, शिमला मिर्च 40 रुपये, कद्दू 20 रुपये, भिंडी 35 रुपये, धनिया 30 रुपये, कच्चा आम 45 रुपये, खीरा 20 रुपये, लौकी 15-20 रुपये, तोरई 15-20 रुपये, प्याज 10 रुपये, नींबू 40 रुपये

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
आम 110 रुपये, सेब 150-170 रुपये, अनार 70-90 रुपये, अंगूर 60-80 रुपये, संतरा 50 रुपये, तरबूज 25 रुपये, खरबूजा 50 रुपये, पपीता 35 रुपये वहीं केला 40-50 रुपये दर्जन है.

यह हैं अनाज के दाम (प्रति किलो)
सूरजमुखी अरहर दाल 80 रुपये, पुखराज अरहर दाल 86 रुपये, डायमंड अरहर दाल 65 रुपये, चना दाल 60 रुपये, मूंग दाल110 रुपये, गेहूं 20 रुपये, चावल 30 रुपये, चीनी 38 रुपये, चना 50 रुपये, खड़ा मूंग 100 रुपये, बेसन 80 रुपये, मसूर दाल 65 रुपये, आटा 22 रुपये, बैल कोल्हू तेल 100 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड तेल 110 रुपये प्रति लीटर

लॉकडाउन-4 में शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भरसक कोशिश कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल उपलब्ध कराने का लगातार दावा कर रहा है.

लखनऊः राजधानी में गुरुवार से लॉकडाउन-4 की गाइडलाइंस का पालन शुरू हो गया है. जहां शहर की करीब 50 हजार दुकानें खोल दी गईं. वहीं शहर की सब्जी मंडियों में गुरुवार को सब्जियों और फलों की कीमतों में गिरावट भी देखी गई है.


लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें दी जा रही हैं. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों का जायजा लिया गया.

लॉकडाउन-4
गुरुवार को लखनऊ में सब्जियों के दाम में गिरावट देखी गई.

सब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)
आलू 20 रुपये, बैंगन 20 रुपये, परवल 15 रुपये, कटहल 30 रुपये, हरी मिर्च 20 रुपये, अदरक 110 रुपये, लहसुन 150 रुपये, पालक 20 रुपये, करेला 20 रुपये, टमाटर 25 रुपये, अरबी 30 रुपये, शिमला मिर्च 40 रुपये, कद्दू 20 रुपये, भिंडी 35 रुपये, धनिया 30 रुपये, कच्चा आम 45 रुपये, खीरा 20 रुपये, लौकी 15-20 रुपये, तोरई 15-20 रुपये, प्याज 10 रुपये, नींबू 40 रुपये

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
आम 110 रुपये, सेब 150-170 रुपये, अनार 70-90 रुपये, अंगूर 60-80 रुपये, संतरा 50 रुपये, तरबूज 25 रुपये, खरबूजा 50 रुपये, पपीता 35 रुपये वहीं केला 40-50 रुपये दर्जन है.

यह हैं अनाज के दाम (प्रति किलो)
सूरजमुखी अरहर दाल 80 रुपये, पुखराज अरहर दाल 86 रुपये, डायमंड अरहर दाल 65 रुपये, चना दाल 60 रुपये, मूंग दाल110 रुपये, गेहूं 20 रुपये, चावल 30 रुपये, चीनी 38 रुपये, चना 50 रुपये, खड़ा मूंग 100 रुपये, बेसन 80 रुपये, मसूर दाल 65 रुपये, आटा 22 रुपये, बैल कोल्हू तेल 100 रुपये प्रति लीटर, रिफाइंड तेल 110 रुपये प्रति लीटर

लॉकडाउन-4 में शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भरसक कोशिश कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल उपलब्ध कराने का लगातार दावा कर रहा है.

Last Updated : May 21, 2020, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.