- पेपरलेस होगा UP का बजट, आज से शुरू होगी विधायकों की ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 18 फरवरी से शुरू होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही पेपरलेस होगी. इसके लिये सभी विधायकों ने एप्पल आईपैड ले लिये हैं. आज से 14 फरवरी तक दो शिफ्टों के बीच विधायकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. तीन-तीन घंटे के प्रशिक्षण के लिये विधायकों के 6 ग्रुप बनाये गये हैं. - एडीजी स्तर के 7 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. योगी सरकार ने एडीजी स्तर के 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गोरखपुर, कानपुर और आगरा जोन की एडीजी बदल दिए गए हैं. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटते ही अखिल कुमार को एडीजी गोरखपुर बनाया गया है. दावा शेरपा को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. - वाराणसी में गूगल के CEO सुंदर पिचाई समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में गौरीगंज के निवासी गिरजा शंकर जायसवाल ने एक वीडियो को लेकर विवाद के बाद न्यायालय में गुहार लगाई थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा किया है. इसमें सबसे चर्चित नाम गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का है. यह मामला वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने से जुड़ा है. - कृषि कानून गतिरोध का 78वां दिन, सोमवार को किसान महापंचायत में बिजनौर और मेरठ जाएंगी प्रियंका
केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंदोलन 78वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर डटे किसान कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 15 फरवरी को बिजनौर और मेरठ का दौरा करेंगी. जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान प्रियंका किसान महापंचायत में भाग लेंगी और किसान परिवारों से मुलाकात भी करेंगी. - ढाई वर्षीय मासूम के साथ सगे चाचा ने की हैवानियत
मऊ में गुरुवार की सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक चाचा ने खून के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी तीन वर्षीय मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने बच्ची को लाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुटी है. - पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार को रक्षा मंत्री ने चीन के साथ एलएसी विवाद को लेकर संसद में बयान दिया, लेकिन अभी भी कुछ चीजों पर स्पष्टता जरूरी है. आक्रामक दिख रहे राहुल ने पीएम मोदी पर सैनिकों के साथ धोखा करने और डरपोक होने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. - पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
दुनिया की सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. 18 फरवरी से यहां पर्यटन शुरू हो रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भूत दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. यहां के उद्यान, मनमोहक फव्वारे और रचनात्मक मनोरंजन आपको रोमांचित कर देंगे. - कासगंज सिपाही हत्याकांड: मुख्य आरोपी मोती के नाम से ग्रामीणों में दहशत
यूपी के कासगंज में सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती के गांव नगला धीमर में उसके नाम का आतंक इस कदर है कि मोती का नाम सुनकर लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. - राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे नेता प्रतिपक्ष !
गुलाम नबी आजाद की सेवानिवृत्ति के बाद राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष होंगे. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसी बीच कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर खड़गे को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'खड़गे साहेब को बहुत-बहुत बधाई. 11 चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की है. कर्नाटक विधानसभा में मंत्री, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता, श्रम और रेलवे मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री, लोक सभा में कांग्रेस नेता वर्तमान में एआईसीसी के महासचिव और अब राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष. आप इसके हकदार हैं' - मासूम को गोद में लेकर बस में टिकट काट रही बेबस मां, अफसरों को नहीं आई दया
मृतक आश्रित कोटे से चार साल पहले बस परिचालक की नौकरी पाने वाली शिप्रा दीक्षित कोरोना के बीच अपनी पांच माह की मासूम बच्ची को लेकर गोरखपुर से पडरौना के बीच टिकट काटने को मजबूर है. परिवहन विभाग में चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान नहीं होने के कारण उन्हें नवजात बच्ची की परवरिश के लिए छुट्टी नहीं दी गई और न उनकी मांग पर कार्यालय से अटैच किया गया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
यूपी में पेपरलेस होगा बजट, आज से शुरू होगी विधायकों की ट्रेनिंग...वाराणसी में गूगल के CEO सुंदर पिचाई समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज...कृषि कानून गतिरोध का 78वां दिन, सोमवार को किसान महापंचायत में बिजनौर और मेरठ जाएंगी प्रियंका...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- पेपरलेस होगा UP का बजट, आज से शुरू होगी विधायकों की ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 18 फरवरी से शुरू होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही पेपरलेस होगी. इसके लिये सभी विधायकों ने एप्पल आईपैड ले लिये हैं. आज से 14 फरवरी तक दो शिफ्टों के बीच विधायकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. तीन-तीन घंटे के प्रशिक्षण के लिये विधायकों के 6 ग्रुप बनाये गये हैं. - एडीजी स्तर के 7 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. योगी सरकार ने एडीजी स्तर के 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गोरखपुर, कानपुर और आगरा जोन की एडीजी बदल दिए गए हैं. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटते ही अखिल कुमार को एडीजी गोरखपुर बनाया गया है. दावा शेरपा को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. - वाराणसी में गूगल के CEO सुंदर पिचाई समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में गौरीगंज के निवासी गिरजा शंकर जायसवाल ने एक वीडियो को लेकर विवाद के बाद न्यायालय में गुहार लगाई थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा किया है. इसमें सबसे चर्चित नाम गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का है. यह मामला वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने से जुड़ा है. - कृषि कानून गतिरोध का 78वां दिन, सोमवार को किसान महापंचायत में बिजनौर और मेरठ जाएंगी प्रियंका
केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंदोलन 78वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर डटे किसान कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 15 फरवरी को बिजनौर और मेरठ का दौरा करेंगी. जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान प्रियंका किसान महापंचायत में भाग लेंगी और किसान परिवारों से मुलाकात भी करेंगी. - ढाई वर्षीय मासूम के साथ सगे चाचा ने की हैवानियत
मऊ में गुरुवार की सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक चाचा ने खून के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी तीन वर्षीय मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने बच्ची को लाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुटी है. - पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार को रक्षा मंत्री ने चीन के साथ एलएसी विवाद को लेकर संसद में बयान दिया, लेकिन अभी भी कुछ चीजों पर स्पष्टता जरूरी है. आक्रामक दिख रहे राहुल ने पीएम मोदी पर सैनिकों के साथ धोखा करने और डरपोक होने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. - पर्यटकों का फिर से स्वागत करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी तैयार, 18 फरवरी से शुरुआत
दुनिया की सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. 18 फरवरी से यहां पर्यटन शुरू हो रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भूत दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. यहां के उद्यान, मनमोहक फव्वारे और रचनात्मक मनोरंजन आपको रोमांचित कर देंगे. - कासगंज सिपाही हत्याकांड: मुख्य आरोपी मोती के नाम से ग्रामीणों में दहशत
यूपी के कासगंज में सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती के गांव नगला धीमर में उसके नाम का आतंक इस कदर है कि मोती का नाम सुनकर लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. - राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे नेता प्रतिपक्ष !
गुलाम नबी आजाद की सेवानिवृत्ति के बाद राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष होंगे. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इसी बीच कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर खड़गे को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'खड़गे साहेब को बहुत-बहुत बधाई. 11 चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की है. कर्नाटक विधानसभा में मंत्री, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता, श्रम और रेलवे मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री, लोक सभा में कांग्रेस नेता वर्तमान में एआईसीसी के महासचिव और अब राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष. आप इसके हकदार हैं' - मासूम को गोद में लेकर बस में टिकट काट रही बेबस मां, अफसरों को नहीं आई दया
मृतक आश्रित कोटे से चार साल पहले बस परिचालक की नौकरी पाने वाली शिप्रा दीक्षित कोरोना के बीच अपनी पांच माह की मासूम बच्ची को लेकर गोरखपुर से पडरौना के बीच टिकट काटने को मजबूर है. परिवहन विभाग में चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान नहीं होने के कारण उन्हें नवजात बच्ची की परवरिश के लिए छुट्टी नहीं दी गई और न उनकी मांग पर कार्यालय से अटैच किया गया.