ETV Bharat / state

आज है एनडी तिवारी का जन्मदिन, आज ही पुण्यतिथि, इनके बारे में जानिए सब कुछ - narayan dutt tiwari birthday

आज नारायण दत्त तिवारी का जन्मदिन है. ये एक संयोग है कि आज ही एनडी तिवारी की पुण्यतिथि भी है. यूपी और उत्तराखंड दो राज्यों के मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी एकमात्र राजनेता थे. एनडी के जन्मदिन पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं. उत्तराखंड में तो इस मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:09 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विकास पुरुष के नाम से विख्यात और यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत पंडित नारायण दत्त तिवारी की आज जयंती और पुण्यतिथि दोनों हैं. इस मौके पर अलग-अलग शहरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पंडित एनडी तिवारी के जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जहां अस्पतालों में फल वितरण कार्यक्रम के अलावा जगह-जगह उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के कार्यक्रम रखे गए हैं, वहीं लालकुआं में उनकी भव्य मूर्ति की स्थापना की जानी है. एनडी तिवारी का निधन 18 अक्टूबर 2018 में उनके 93 वें जन्मदिन के मौके पर हुआ था.

नैनीताल में जन्मे थे एनडी तिवारी: नारायण दत्त तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को ग्राम बल्यूटी, पदमपुरी, नैनीताल में हुआ था. उनका बचपन नैनीताल में ही बीता. उनकी प्राम्भिक शिक्षा की शुरुआत नैनीताल से हुई और फिर उन्होंने बरेली में आगे की शिक्षा हासिल की. उनके पिता पूर्णानंद तिवारी वन विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उनके पिता गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित थे. इसके चलते उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और महात्मा गांधी के साथ असहयोग आन्दोलन में जुड़ गए. अपनी शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत नारायण दत्त तिवारी अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए देश की आजादी के आंदोलन में उतर आये.

दो राज्यों के मुख्यमंत्री बनने वाले एकमात्र राजनेता रहे एनडी तिवारी: नारायण दत्त तिवारी एकमात्र राजनेता थे जिन्होंने दो राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. इसके अलावा केंद्र में मंत्री रहते हुए कई अहम विकास कार्य किए जिनकी आज भी सराहना की जाती है.

18 अक्टूबर, 1925 को जन्मे तिवारी तिवारी 1976-77, 1984-85 और फिर 1988-89 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. बाद में वह 2002 से 2007 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे, जब उत्तर प्रदेश से बने पहाड़ी राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई. इस बार, तिवारी 2002 से 2007 तक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने में सक्षम रहे. ऐसा करने वाले वे उत्तराखंड के एकमात्र मुख्यमंत्री होने का गौरव हासिल कर सके.

केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे एनडी तिवारी: 1986-1987 में, उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री के रूप में काम किया. उन्हें 2007 में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. इस पद पर वो 2009 तक रहे. इसके बाद कुछ विवादों के चलते उन्हें आंध्र प्रदेश के राज्यपाल का पद छोड़ना पड़ा और बहुत बदनामी भी झेलनी पड़ी थी.

वर्ष 2017 में किडनी संक्रमण और कई अंग विफलता के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था. मैक्स अस्पताल में उनका 18 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया था.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विकास पुरुष के नाम से विख्यात और यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत पंडित नारायण दत्त तिवारी की आज जयंती और पुण्यतिथि दोनों हैं. इस मौके पर अलग-अलग शहरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पंडित एनडी तिवारी के जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जहां अस्पतालों में फल वितरण कार्यक्रम के अलावा जगह-जगह उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के कार्यक्रम रखे गए हैं, वहीं लालकुआं में उनकी भव्य मूर्ति की स्थापना की जानी है. एनडी तिवारी का निधन 18 अक्टूबर 2018 में उनके 93 वें जन्मदिन के मौके पर हुआ था.

नैनीताल में जन्मे थे एनडी तिवारी: नारायण दत्त तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को ग्राम बल्यूटी, पदमपुरी, नैनीताल में हुआ था. उनका बचपन नैनीताल में ही बीता. उनकी प्राम्भिक शिक्षा की शुरुआत नैनीताल से हुई और फिर उन्होंने बरेली में आगे की शिक्षा हासिल की. उनके पिता पूर्णानंद तिवारी वन विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उनके पिता गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित थे. इसके चलते उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और महात्मा गांधी के साथ असहयोग आन्दोलन में जुड़ गए. अपनी शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत नारायण दत्त तिवारी अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए देश की आजादी के आंदोलन में उतर आये.

दो राज्यों के मुख्यमंत्री बनने वाले एकमात्र राजनेता रहे एनडी तिवारी: नारायण दत्त तिवारी एकमात्र राजनेता थे जिन्होंने दो राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. इसके अलावा केंद्र में मंत्री रहते हुए कई अहम विकास कार्य किए जिनकी आज भी सराहना की जाती है.

18 अक्टूबर, 1925 को जन्मे तिवारी तिवारी 1976-77, 1984-85 और फिर 1988-89 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. बाद में वह 2002 से 2007 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे, जब उत्तर प्रदेश से बने पहाड़ी राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई. इस बार, तिवारी 2002 से 2007 तक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने में सक्षम रहे. ऐसा करने वाले वे उत्तराखंड के एकमात्र मुख्यमंत्री होने का गौरव हासिल कर सके.

केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे एनडी तिवारी: 1986-1987 में, उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री के रूप में काम किया. उन्हें 2007 में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. इस पद पर वो 2009 तक रहे. इसके बाद कुछ विवादों के चलते उन्हें आंध्र प्रदेश के राज्यपाल का पद छोड़ना पड़ा और बहुत बदनामी भी झेलनी पड़ी थी.

वर्ष 2017 में किडनी संक्रमण और कई अंग विफलता के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था. मैक्स अस्पताल में उनका 18 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.