ETV Bharat / state

आज गांव की सरकार की पहली बैठक, सीएम योगी कल देंगे विकास का मूलमंत्र - लखनऊ का समाचार

ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर आज गांव की सरकार की पहली बैठक प्रदेश भर में आयोजित होगी. हालांकि ये बैठक 21 हजार ग्राम पंचायतों में नहीं होगी. इन गांवों में ग्राम प्रधानों की शपथ नहीं हो पाई है.

सीएम योगी कल देंगे विकास का मूलमंत्र
सीएम योगी कल देंगे विकास का मूलमंत्र
author img

By

Published : May 27, 2021, 9:45 AM IST

लखनऊः ग्राम पंचायतों में विकास कामों को आगे बढ़ाने को लेकर आज गांव की सरकार की पहली बैठक प्रदेश भर में आयोजित होगी. हालांकि ग्राम पंचायतों का गठन नहीं होने पर 21 हजार ग्राम पंचायतों में इसकी बैठक नहीं होगी. सुबह 10 बजे से ग्राम पंचायतों की पहली बैठक शुरू होगी. गांव स्तर पर पंचायती राज विभाग की ओर से तैनात पंचायत सचिव की उपस्थिति में ये पहली बैठक होगी. वहीं 28 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से गांव के विकास को लेकर मूल मंत्र देंगे. पहली बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

योजनाओं को आगे बढ़ाकर लोगों को दिया जाएगा लाभ

ग्राम पंचायत की पहली बैठक में गांव से जुड़े विकास कामों पर चर्चा होगी. नए प्रस्तावों को मंजूरी भी दी जा सकती है. सबसे खास बात ये होगी कि गांव में आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, आपदा राहत योजना के अलावा पानी की समस्याओं को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ गांव वालों को अधिक से अधिक मिले इसको लेकर अब गांव की सरकार अपने स्तर से प्रयास करेगी. जिससे अधिक से अधिक लोगों को ग्रामीण विकास को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें- नारद जयंती 2021: सृष्टि के पहले पत्रकार माने जाते हैं देवर्षि, इस तरह करें पूजा

गांव की सरकार की पहली बैठक

वहीं कोविड से बचाव को लेकर ग्राम प्रधान अपने स्तर पर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के सहयोग से काम करते रहेंगे. 36 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आज आयोजित होगी. जिसमें विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. विकास से जुड़े प्रस्ताव पर मंजूरी भी मिल सकती है. प्रदेश में ग्रामीण स्तर के विकास कामों को आगे बढ़ाने और गांव की सरकार चलाने को लेकर ये पहली बैठक होगी.

सीएम शुक्रवार को करेंगे संवाद

वहीं 28 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से गांव के विकास को लेकर मूल मंत्र देंगे. सीएम योगी 3:30 बजे ग्राम प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. इसको लेकर पंचायती राज विभाग और सभी जिला स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

15 जून तक पूरी होगी निर्वाचन की प्रक्रिया

दो तिहाई पंचायत सदस्यों के होने की वजह से 21 हजार ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है. यहां पर 15 जून तक राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराए जाने का काम किया जाएगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से इन ग्राम पंचायतों का ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा और फिर पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होगी. जिसके बाद ही ग्राम पंचायतों का गठन होगा और फिर इससे संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों की शपथ होगी. इसके बाद इनकी पहली बैठक आयोजित कराई जा सकेगी.

लखनऊः ग्राम पंचायतों में विकास कामों को आगे बढ़ाने को लेकर आज गांव की सरकार की पहली बैठक प्रदेश भर में आयोजित होगी. हालांकि ग्राम पंचायतों का गठन नहीं होने पर 21 हजार ग्राम पंचायतों में इसकी बैठक नहीं होगी. सुबह 10 बजे से ग्राम पंचायतों की पहली बैठक शुरू होगी. गांव स्तर पर पंचायती राज विभाग की ओर से तैनात पंचायत सचिव की उपस्थिति में ये पहली बैठक होगी. वहीं 28 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से गांव के विकास को लेकर मूल मंत्र देंगे. पहली बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

योजनाओं को आगे बढ़ाकर लोगों को दिया जाएगा लाभ

ग्राम पंचायत की पहली बैठक में गांव से जुड़े विकास कामों पर चर्चा होगी. नए प्रस्तावों को मंजूरी भी दी जा सकती है. सबसे खास बात ये होगी कि गांव में आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, आपदा राहत योजना के अलावा पानी की समस्याओं को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ गांव वालों को अधिक से अधिक मिले इसको लेकर अब गांव की सरकार अपने स्तर से प्रयास करेगी. जिससे अधिक से अधिक लोगों को ग्रामीण विकास को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें- नारद जयंती 2021: सृष्टि के पहले पत्रकार माने जाते हैं देवर्षि, इस तरह करें पूजा

गांव की सरकार की पहली बैठक

वहीं कोविड से बचाव को लेकर ग्राम प्रधान अपने स्तर पर पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के सहयोग से काम करते रहेंगे. 36 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आज आयोजित होगी. जिसमें विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. विकास से जुड़े प्रस्ताव पर मंजूरी भी मिल सकती है. प्रदेश में ग्रामीण स्तर के विकास कामों को आगे बढ़ाने और गांव की सरकार चलाने को लेकर ये पहली बैठक होगी.

सीएम शुक्रवार को करेंगे संवाद

वहीं 28 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से गांव के विकास को लेकर मूल मंत्र देंगे. सीएम योगी 3:30 बजे ग्राम प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. इसको लेकर पंचायती राज विभाग और सभी जिला स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

15 जून तक पूरी होगी निर्वाचन की प्रक्रिया

दो तिहाई पंचायत सदस्यों के होने की वजह से 21 हजार ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है. यहां पर 15 जून तक राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराए जाने का काम किया जाएगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से इन ग्राम पंचायतों का ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा और फिर पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होगी. जिसके बाद ही ग्राम पंचायतों का गठन होगा और फिर इससे संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों की शपथ होगी. इसके बाद इनकी पहली बैठक आयोजित कराई जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.