लखनऊ/राजस्थान: राजस्थान के धौलपुर जिले में टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से करौली जिले के कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि कार का अगला टायर फटने की वजह से यह हादसा हो गया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां एक महिला और एक बच्ची ने दम तोड़ दिया.
इस दर्दनाक हादसे में कार चला रहे 45 वर्षीय धवल कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी बैंक कॉलोनी अलीगढ़ और उसकी मां 60 वर्षीय पुष्पा पत्नी नंदकिशोर और 12 वर्षीय लड़की परी की मौत हो गई. जबकि 42 वर्षीय ममता पत्नी धवल कुमार, 17 वर्षीय जतिन पुत्र धवल कुमार, 30 वर्षीय वर्षीय पिंकी पत्नी नरेश निवासी हाथरस और 17 वर्षीय गुनगुन पुत्री नरेश घायल हो गईं. सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा हैं.
सभी लोग कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहे थे. कांसोटीखेड़ा पुलिया के पास उनकी गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलट गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं.
गिर्राज किशोर अग्रवाल, परिजनमृतकों के शवों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रख दिया गया है, जहां सुबह परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. यह सभी यूपी के अलीगढ़ और हाथरस जिले के रहने वाले हैं
जगदीश सिंह, पुलिस उपनिरीक्षक