ETV Bharat / state

लखनऊ के तीन क्षेत्रों को किया जाएगा हॉटस्पॉट मुक्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने के बाद कई क्षेत्रों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट बनाया गया था. इसी कड़ी में अब राहत की खबर आई है. इन क्षेत्रों में से तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को मुक्त किया जाएगा. यह ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर 23 दिन से कोई भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है.

लखनऊ
तीन क्षेत्र होंगे हॉटस्पॉट मुक्त
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:37 PM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों मे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्वरित कदम उठाए गए. इसके बाद राजधानी लखनऊ में कई क्षेत्रों में जगह सुनिश्चित की गई थी, जहां पर हॉटस्पॉट केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी. साथ ही साथ इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था कि जिससे कि इन क्षेत्रों का संक्रमण अन्य क्षेत्रों में न फैल पाए और समय रहते इस क्षेत्र को भी कोरोना से मुक्त किया जा सके. इसी बीच राजधानी लखनऊ में बने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को कम किया जाएगा.

इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बीते 23 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है, जिसके बाद यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग बीते करीब 23 दिनों से इन सभी क्षेत्रों में अपनी नजर बनाए हुए है, जहां पर हॉटस्पॉट सुनिश्चित किए गए थे. इसके बाद तीन क्षेत्र ऐसे सामने आए हैं, जहां पर 23 दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद थी. इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था. साथ ही साथ इन क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से सैनिटाइजेशन, पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और जिला प्रशासन की ओर से तमाम रोजाना प्रयोग में आने वाले सामानों को पहुंचाने का काम इन क्षेत्रों में किया जा रहा था.

लखनऊ के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि अब इन क्षेत्रों में 23 दिनों तक कोई भी कोरोना वायरस का मामला नहीं आया है. इसके बाद अब इन तीन क्षेत्रों को कोरोना वायरस हॉटस्पॉट से मुक्त किया जाएगा. राजधानी के जिन 3 इलाकों को हॉटस्पॉट मुक्त किया जाएगा, उसमें नक्खास का कटरा विजन बाग, हसनगंज का नई इरादत नगर मस्जिद के पास का क्षेत्र, फूलबाग नजरबाग काे क्षेत्र को हॉटस्पॉट मुक्त किया जाएगा. बीते 23 दिनों से यहां पर कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है.

हालांकि अभी यहां पर सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही साथ इन सभी जगहों पर बने हॉटस्पॉट के क्षेत्रों से मुक्त करने के लिए सीएमओ कार्यालय की ओर से निर्देश जिला प्रशासन को दे दिए गए हैं. इसके बाद जल्द ही इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट मुक्त किया जाएगा, लेकिन इन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और अन्य विभाग मिलकर के लगातार नजर बनाए रहेंगे, जिससे कि कोरोना वायरस वापस से अपने पैर इन क्षेत्रों में न पसार पाये.

लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों मे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्वरित कदम उठाए गए. इसके बाद राजधानी लखनऊ में कई क्षेत्रों में जगह सुनिश्चित की गई थी, जहां पर हॉटस्पॉट केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी. साथ ही साथ इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था कि जिससे कि इन क्षेत्रों का संक्रमण अन्य क्षेत्रों में न फैल पाए और समय रहते इस क्षेत्र को भी कोरोना से मुक्त किया जा सके. इसी बीच राजधानी लखनऊ में बने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को कम किया जाएगा.

इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बीते 23 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है, जिसके बाद यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग बीते करीब 23 दिनों से इन सभी क्षेत्रों में अपनी नजर बनाए हुए है, जहां पर हॉटस्पॉट सुनिश्चित किए गए थे. इसके बाद तीन क्षेत्र ऐसे सामने आए हैं, जहां पर 23 दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद थी. इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था. साथ ही साथ इन क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से सैनिटाइजेशन, पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और जिला प्रशासन की ओर से तमाम रोजाना प्रयोग में आने वाले सामानों को पहुंचाने का काम इन क्षेत्रों में किया जा रहा था.

लखनऊ के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि अब इन क्षेत्रों में 23 दिनों तक कोई भी कोरोना वायरस का मामला नहीं आया है. इसके बाद अब इन तीन क्षेत्रों को कोरोना वायरस हॉटस्पॉट से मुक्त किया जाएगा. राजधानी के जिन 3 इलाकों को हॉटस्पॉट मुक्त किया जाएगा, उसमें नक्खास का कटरा विजन बाग, हसनगंज का नई इरादत नगर मस्जिद के पास का क्षेत्र, फूलबाग नजरबाग काे क्षेत्र को हॉटस्पॉट मुक्त किया जाएगा. बीते 23 दिनों से यहां पर कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है.

हालांकि अभी यहां पर सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही साथ इन सभी जगहों पर बने हॉटस्पॉट के क्षेत्रों से मुक्त करने के लिए सीएमओ कार्यालय की ओर से निर्देश जिला प्रशासन को दे दिए गए हैं. इसके बाद जल्द ही इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट मुक्त किया जाएगा, लेकिन इन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और अन्य विभाग मिलकर के लगातार नजर बनाए रहेंगे, जिससे कि कोरोना वायरस वापस से अपने पैर इन क्षेत्रों में न पसार पाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.