लखनऊ: सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने होने वाली हैं. ऐसे में लोग घूमना पसंद करते हैं. जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन भवन में तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल लोगों को टूरिज्म और गाइडेंस की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों को लुभाने का प्रयास भी किया जा रहा है.
ट्रैवल मार्ट में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, केरला, तमिलनाडु समेत तमाम प्रदेशों के टुरिज्म के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही अलग-अलग तरह के पैकेज के बारे में भी बताया जा रहा है. जो लोगों की जेब को भी भाए.
यह भी पढ़ें: हरदोई: कोहरे का कहर, हरदोई-लखनऊ हाइवे पर 3 डीसीएम वाहनों की हुई टक्कर
इसके अलावा इस आयोजन में अलग-अलग कैटेगरी में जगहों की जानकारी दी जा रही है. जैसे रिलीजियस लोगों के लिए अलग जगह, नवविवाहित जोड़ों के लिए हनीमून प्लेसिस और फैमिली के साथ टाइम बिताने वालों के लिए टूरिस्ट प्लेसेस की जानकारी दी जा रही है. वहीं एक साथ मिल रही यह जानकारी लोगों को भी काफी पसंद आ रही है.