लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. वहीं इलाज के लिए पहले से भर्ती चार संक्रमित मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिन तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया है, वह सभी रायबरेली के रहने वाले हैं. रायबरेली जिला अस्पताल से 24 अप्रैल को सात संदिग्धों को लोकबंधु अस्पताल में रेफर किया गया था, जिनकी पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और दूसरी में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अस्पलात के निदेशक डॉ. नेगी ने बताया कि चार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि भर्ती किए गए संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.