लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए तिरुवनंतपुरम् सेंट्रल-गोरखपुर एकतरफा आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 6 दिसंबर दिन सोमवार को ट्रेन नंबर 02512 तिरुवनंतपुरम् सेंट्रल-गोरखपुर ट्रेन चलाई जाएगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.
ट्रेन नंबर 02512 तिरुवनंतपुरम् सेंट्रल-गोरखपुर आरक्षित स्पेशल ट्रेन 6 दिसंबर दिन सोमवार को तिरुवनंतपुरम् सेंट्रलसे 19.40 बजे रवाना होगी. पहले दिन ट्रेन कोल्लम से 20.40 बजे, कायमकुलम से 21.25 बजे व 22.10 बजे अलप्पुझा से होते हुए 23.55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.
दूसरे दिन अलुवा से 00.25 बजे, त्रिषूर से 01.50 बजे, पलक्कण से 03.10 बजे, कोयंबटूर से 04.40 बजे व 06.25 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसके बाद इटारसी से 12.40 बजे, भोपाल से 14.30 बजे, झांसी से 19.40 बजे, 21.02 बजे उरई पहुंचेगी. चौथे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 01.15 बजे, ऐशबाग से 02.50 बजे, गोंडा से 06.00 बजे, बस्ती से 07.18 बजे व खलीलाबाद से 07.47 बजे चलकर 08.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- रेलगाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार, यूपी के 75 जिलों में पहुंचने में लगेगा बेहद कम समय
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के सात, वातानुकूलित इकोनाॅमी तृतीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, एस.एल.आर.डी. का एक व साथ ही जनरेटर सह लगेजयान के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप