लखनऊः मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मावतखेड़ा गांव में सड़क किनारे घर बनाकर रह रहे व्यापारी के घर चोरी की वारदात सामने आई है. गुरुवार की देर रात घुसे बैखोफ चोरों ने धावा बोलकर कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात और नगदी चुरा ले गए. सुबह सोकर उठे परिजनों ने कमरे में सामान बिखरा देखा तो हड़कम्प मच गया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे हल्के के दारोगा जांच के बाद पीड़ित से थाने आकर शिकायत करने की बात कहकर चलते बने.
मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा निवासी देशराज ने बताया उनका मकान मोहनलालगंज-गोसाईगंज मार्ग के किनारे हैं, जिसमें वो आगे खाद की दुकान चलाते हैं और पीछे परिवार सहित रहते हैं. देशराज ने बताया गुरुवार की देर रात परिजन खाना खाकर सो गये, जिसके बाद घर में घुसे बैखोफ चोर कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़कर, उसमें रखी एक लाख तीस हजार की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर से दिखा हिमालय का खूबसूरत नजारा, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे मजा आ गया
परिजनों का आरोप है कि सूचना के बाद हल्के के दारोगा पहुंचे भी तो जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चलते बने. डांग स्कवायर्ड सहित फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम तक को जांच के लिए मौके पर बुलाना उचित नहीं समझा. इंस्पेक्टर ने बताया पीड़ित ने कोई भी लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.