लखनऊ: राजधानी में चोरों ने शादी समारोह में गए एक परिवार के बंद घर में नगदी और जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब परिजन शादी से वापस आए तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों के धर पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
आम जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक नजरिया बना रहे इसके लिए लखनऊ कमिश्नर धुर्व कांत ठाकुर ने भी पुलिस की मुस्तैदी को परखने के लिए थानों का निरीक्षण कर क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने पर जोर दिया है. मगर कमिश्नर के आदेश का ठाकुरगंज पुलिस पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. ठाकुरगंज थाना अन्तर्गत सतखंडा चौकी के शीश महल के आर्ट गैलरी के पीछे बने शफीक के मकान में चोर घर में घुसकर लाखों के जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित शफीक ने बताया कि शनिवार रात को वह परिवार समेत एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. वह घर की चाभी पड़ोसी को दे गए थे. जब वह शादी समारोह से वापस आए तो उन्होंने देखा कि सोने की चेन, कान की झुमकी और घर में रखे चौतीस हजार रुपये गायब थे.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि शादी समारोह में गए एक परिवार के घर में चोरों ने घर में रखे नगदी और जेवरात चोरी होने की शिकायत परिजनों ने की है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चोरों की धर-पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.