लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद हैं. भारी पुलिस सुरक्षा और चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी चोरों में कानून का खौफ नहीं है. ताजा मामला राजधानी के पीजीआई थाना इलाके का है, जहां बेखौफ चोरों ने तेलीबाग पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर एक परचून की दुकान पर धावा बोल दिया. शातिर चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया.
पुलिस चौकी से चंद कदमों पर चोरी की वारदात
शातिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तेलीबाग चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ चोरों ने शिव प्रोविजन स्टोर के नाम से जनरल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर हजारों की नकदी और दुकान में रखा सामान पार कर ले गए. सुबह लोगों ने जब दुकान का शटर टूटा देखा तो दुकानदार को सूचना दी. पीड़ित दुकानदार ने पीजीआई पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पीजीआई थाने की पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी रात में गश्त की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पर चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.