ETV Bharat / state

यूपी में नए साल की शुरूआत हादसों के साथ - road accidents in up

उत्तर प्रदेश में नए साल का पहला दिन हादसों भरा रहा. बीते शुक्रवार को यूपी में घने कोहरे के कारण विजिबिलटी कम थी, इस वजह से कई जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में कई लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल भी हैं.

सड़क हादसे.
सड़क हादसे.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरूआत कड़ाके की ठंड़ और घने कोहरे के साथ हुई है. घने कोहरे के कारण प्रदेश भर में कल नए साल का दिन हादसों भरा शुक्रवार बन गया. नए साल के मौके पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कई सड़क हादसे हो गए. इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हुई है और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घने कोहने के कारण बागपत, सोनभद्र, इटावा और अलीगढ़ में बड़े हादसे हुए हैं.

बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा
घने कोहरे के कारण बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण 18 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें बागपत जिला अस्पताल और गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा थाना खेकड़ा क्षेत्र के बड़ा गांव के पास हुआ है, जहां विजिबिलिटी कम होने के कारण एक्सप्रेस-वे कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसमें 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे.

सोनभद्र हादसे में 9 लोग घायल
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी पर शुक्रवार दोपहर बाद बोलेरो और डंपर में भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार 9 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए 5 लोगों को वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मेरठ में ओवरस्पीड बनी हादसे की वजह
पुलिस की ओर से लगातार समझाने के बाद भी लोग ओवर स्पीड पर लगाम नहीं लगा रहे और ओवरस्पीड की वजह से नए साल पर तीन लोगों की जान चली गई. जिले के मवाना रोड पर जेपी कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे नए साल की पहली सुबह दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए. घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. गलत दिशा से आ रहे डंपर की वजह से यह हादसा हुआ. डंपक में एक-एक कर कई गाड़ियां टकराती चली गईं. पुलिस ने क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया.

घने कोहरे के कारण डेढ़ दर्जन वाहन एक दूसरे से टकराए
आगरा-पलवल हाईवे पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे रोडवेज बस, कैंटर और चार पहिया वाहनों समेत करीब डेढ़ दर्जन वाहन एक के बाद एक आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक कार में आग भी लग गई. इस हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्नाव में खड़े कंटेनर से टकराई बस
औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण एक बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई. हादसे में बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. बता दें कि यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरूआत कड़ाके की ठंड़ और घने कोहरे के साथ हुई है. घने कोहरे के कारण प्रदेश भर में कल नए साल का दिन हादसों भरा शुक्रवार बन गया. नए साल के मौके पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कई सड़क हादसे हो गए. इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हुई है और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घने कोहने के कारण बागपत, सोनभद्र, इटावा और अलीगढ़ में बड़े हादसे हुए हैं.

बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा
घने कोहरे के कारण बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण 18 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें बागपत जिला अस्पताल और गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा थाना खेकड़ा क्षेत्र के बड़ा गांव के पास हुआ है, जहां विजिबिलिटी कम होने के कारण एक्सप्रेस-वे कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसमें 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे.

सोनभद्र हादसे में 9 लोग घायल
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी पर शुक्रवार दोपहर बाद बोलेरो और डंपर में भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार 9 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए 5 लोगों को वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मेरठ में ओवरस्पीड बनी हादसे की वजह
पुलिस की ओर से लगातार समझाने के बाद भी लोग ओवर स्पीड पर लगाम नहीं लगा रहे और ओवरस्पीड की वजह से नए साल पर तीन लोगों की जान चली गई. जिले के मवाना रोड पर जेपी कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे नए साल की पहली सुबह दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए. घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. गलत दिशा से आ रहे डंपर की वजह से यह हादसा हुआ. डंपक में एक-एक कर कई गाड़ियां टकराती चली गईं. पुलिस ने क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया.

घने कोहरे के कारण डेढ़ दर्जन वाहन एक दूसरे से टकराए
आगरा-पलवल हाईवे पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे रोडवेज बस, कैंटर और चार पहिया वाहनों समेत करीब डेढ़ दर्जन वाहन एक के बाद एक आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक कार में आग भी लग गई. इस हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्नाव में खड़े कंटेनर से टकराई बस
औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण एक बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई. हादसे में बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. बता दें कि यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.