लखनऊ : राजधानी लखनऊ में चोरों ने खाकी को खुली चुनौती दी है. चोरों ने यहां पुलिस लाइन में घुसकर एक महिला सिपाही के आवास को अपना निशाना बनाया और लाखों के माल पर हाथ कर दिया.
खाकी को खुली चुनौती
लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन के अंदर बने महिला सिपाही के सरकारी क्वार्टर में चोरों ने ज्वेलरी, नकदी समेत स्कूटी चोरी कर ली. इस पूरी वारदात की भनक दूर-दूर तक किसी को नहीं लगी है. ये पूरा मामला महानगर थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि, बेटे की तबीयत खराब होने के कारण पीड़ित महिला सिपाही अपने पैतृक घर पर गई हुई थी. इस दौरान बीती रात चोरों ने रात में महिला सिपाही के क्वार्टर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखी नकदी, जेवर और स्कूटी (यूपी70 ईडी1930) पर हाथ साफ कर दिया. जिस जगह पर चोरी हुई है उससे चंद कदमों की दूरी पर डीसीपी उत्तरी का कार्यालय भी है.