लखनऊः कई राज्यों के बाद द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) यूपी में भी टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) यूपी में टैक्स फ्री की गई है.
उल्लेखनीय है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण जी स्टूडियो ने किया है. यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या के बाद समुदाय के लोगों के घाटी से पलायन पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें-हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए मानव सेवा समिति के सदस्यों ने देखी "the kashmir files"
रविवार को द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के मौके पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, फिल्म वास्तव में उत्कृष्ट कृति है. उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स उस नरसंहार के माहौल के बारे में है जिसका कश्मीरी पंडितों ने सामना किया था.
कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा की सरकारों ने भी टैक्स फ्री घोषित कर चुके हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की सराहना की है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट किया, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी हिंदुओं द्वारा 1990 के दशक में सामना किए गए दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक आघात का दिल को झकझोर देने वाला वर्णन किया गया है